Corona In UP: यूपी के गांवों में भी कोरोना का कहर, सख्ती के बावजूद बिगड़ रहे हालात

24 घंटे में भी 32,993 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले एक दिन के आंकड़े के मुकाबले 500 कम हैं. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 33,574 संक्रमित मरीज मिले थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 27, 2021, 06:08 PM IST
  • 24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा नये संक्रमित
  • गांवों में भी विकराल हुआ कोरोना
Corona In UP: यूपी के गांवों में भी कोरोना का कहर, सख्ती के बावजूद बिगड़ रहे हालात

लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. शहरी इलाकों पर सरकार की पाबंदियों का असर दिख रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उतना व्यापक प्रभाव नजर नहीं आ रहा है.

24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा नये संक्रमित

बीते कई दिनों से प्रदेश में लगातार 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे.  24 घंटे में भी 32,993 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले एक दिन के आंकड़े के मुकाबले 500 कम हैं. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 33,574 संक्रमित मरीज मिले थे.

गांवों में भी विकराल हुआ कोरोना

उत्तरप्रदेश के कई जिलों में कोरोना गांव गांव तक कहर बरपा रहा है. कई गांव ऐसे हैं जहां 100 से भी ज्यादा लोग एक साथ संक्रमण की चपेट में आये हैं. लखनऊ, प्रयागराज, बनारस समेत कई जनपदों में कोरोना डरावनी स्थिति में है. योगी सरकार लगातार सख्ती बढाने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज न हों परेशान, योगी सरकार करेगी रेमडेसिविर इंजेक्शन का इंतजाम

राज्य पंचायत चुनाव में अब अंतिम चरण का मतदान शेष है. 2 मई को नतीजे घोषित किये जायेंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी.

बढ़ रही मृत्यु दर

आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में 9,480 लोगों की मौत हुई थी, जो 25 अप्रैल को 11,165 पहुंच गई.  इस तरह 10 दिन में पूरे प्रदेश में मौत की दर में करीब 17.77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि छोटे जिलों में जहां मौत की दर काफी कम थी, वहां यह बढ़ोतरी अब 10 फीसदी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़