24 घंटे में मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, दिल्ली और महाराष्ट्र में हाहाकार

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तेज रफ्तार के साथ बढ़ रही है. पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक नये मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 67 हजार के पार हो गयी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 18, 2020, 12:29 PM IST
    • दिल्ली में 47 हजार से अधिक लोग संक्रमित
    • भारत में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दो लाख के करीब
    • पिछले 24 घंटे में 7 हजार 390 लोग स्वस्थ हुए
24 घंटे में मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, दिल्ली और महाराष्ट्र में हाहाकार

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में चीनी वायरस का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रही है. समय के साथ सभी देशों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. भारत में भी लगातार कोविड नये नये रिकॉर्ड बना रहा है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर कोरोना के 12 हजार 881 नये मरीज मिले हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार  देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 66 हजार 946 है, जिसमें 12 हजार 237 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे संतोष की बात ये है भारत में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बहुत तेज गति से बढ़ रही है और ये आंकड़ा भी दो लाख के करीब हो गया है.

भारत में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दो लाख के करीब

आपको बता दें कि देश में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 94 हजार 325 हो गई है. अब देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 60 हजार 384 है. पिछले 24 घंटे में 7 हजार 390 लोग स्वस्थ हुए हैं. भारत में मरीजों की स्वस्थ डर अन्य कई देशों से बहुत अच्छी है. ये लगभग 52 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- चीन पर आर्थिक पलटवार करने के लिए बीएसएनएल भी तैयार

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित

देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 3307 नए मामले आए हैं और 114 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में लॉक डाउन भी पूरी तरह खोला जा चुका है. कोरोना संक्रमण के कारण देश में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में ही है. महाराष्ट्र में कुल मरने वालों का आंकड़ा 5651 हो गया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 16 हजार 752 है. इसमें 51 हजार 921 एक्टिव केस है, जबकि 59 हजार 166 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में 47 हजार से अधिक लोग संक्रमित

देश की राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है. अब इसकी जद में खुद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आ गए हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 47 हजार मरीज पाए जा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 2414 नए मामले सामने आए. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दिल्ली में 67 व्यक्तियों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से कुल 1904 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़