Corona In India: तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में साढ़े 3 लाख के करीब नये केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2021, 10:41 AM IST
  • तीन दिन में केवल 75 सौ से ज्यादा लोगों की मौत
  • 12 राज्यों में कोहराम
Corona In India: तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में साढ़े 3 लाख के करीब नये केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की नई लहर की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सभी सरकारें बेबस नजर आ रही हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. देश में एक्टिव केसों  की संख्या 26 लाख 82 हजार 751 हो गई है.

 

रिकॉर्ड मरीजों की मौत

बीते 24 घंटे में 2767 मरीजों की मौत हुई है. दिल दहला देने वाले ये आंकड़े सभी को डरा रहे हैं. देश भर में कोरोना की  वजहह से दहशत भरे हालात बने हुए हैं. बीते 24 घंटे में 2,17,113 लोग ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली के मामले हैं. 

तीन दिन में केवल 75 सौ से ज्यादा लोगों की मौत

पिछले तीन दिन में देश में 7500 लोगों की मौत हुई है.संक्रमितों की संख्या रोज रिकार्ड तोड़ रही है. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार के पार पहुंच गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है. इनमें से 1,40,85,110 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब तक 1,92,311 लोगों की जान जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें- Corona in UP: राज्य में ऑक्सीजन की कमी पर CM योगी ने कही बड़ी बात

12 राज्यों में कोहराम

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल को रविवार तड़के पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

इससे पहले राजधानी के प्रतिष्ठित अस्पताल ने शनिवार को रात साढ़े दस बजे एक अन्य जीवन रक्षा संदेश (एसओएस) भेजते हुए कहा था कि उसके पास केवल एक घंटे तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन बची है। जब आपात संदेश भेजा गया उस वक्त आईसीयू में 130 मरीज जिनमें से 30 वेंटिलेटर पर थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़