CM केजरीवाल से मिले सोनू सूद, 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के होंगे ब्रांड एंबेसडर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सोनू सूद की शुक्रवार सुबह मुलाकात हुई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2021, 11:06 AM IST
  • सोनू सूद ने की केजरीवाल से मुलाकात
  • शुक्रवार सुबह पहुंचे सीएम आवास
CM केजरीवाल से मिले सोनू सूद, 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के होंगे ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Covid 19) के बीच जहां अप्रवासी मजदूरों और गरीबों के लिए मसीहा के रूप में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सामने आए हैं, उसके बाद से वह पर्दे के ही हीरो नहीं बल्कि रियल लाइफ में लोगों की जिंदगी में हीरो बन चुके हैं. सोनू के निस्वार्थ सेवाभाव ने हर किसी का दिल जीत लिया है. इस बीच एक्टर की राजनीति पार्टी ज्वाइन करने की भी खबरें तेज हो चली थी.

वहीं शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सोनू सूद की मुलाकात हुई. इस मुलाकात पर हर किसी की नजर थी क्योंकि हर कोई यह कयास लगा रहा था कि सोनू आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं. वहीं इसके दौरान केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी वहां मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-तालिबान और ISIS के बीच क्या है संबंध, क्यों दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते?.

सोनू की यह मुलाकात सुबह 9 बजे सीएम के आवास पर हुई जिस दौरान इनकी लंबी चर्चा हुई. इसके बाद एक्टर सोनू सूद ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इसके बाद संयुक्त पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि अभिनेता सोनू सूद को 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है, जिस पर खुद एक्टर ने भी सहमति भरी.

ये भी पढ़ें-KBC: महज 4 दिन में शो को मिला पहला करोड़पति, दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला ने रचा इतिहास.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए हम सरकारी स्कूलों के बच्चों को भविष्य के बारे में अच्छी तरह से गाइड करेंगे. बता दें कि 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम सितंबर महीने के मध्य में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि जल्द ही दिल्ली सरकार एक फिल्म पॉलिसी भी लॉन्च करने जा रही है, जिसे लेकर सोनू सूद से भी बातचीत की जाएगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़