नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Covid 19 Pandemic) का कहर एक बार फिर से बढ़ गया है. लगातार बड़ी संख्या में नए संक्रमितों का पता चल रहा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है. हाल ही में हुई गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में संयुक्त रूप से दिल्ली को कोरोना के कहर से बचाने के लिए कई बड़े कदम उठाने का फ़ैसला किया गया था.
निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए 60 फीसदी बेड रिज़र्व रखने का आदेश
आपको बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते Covid 19 संक्रमितों को बेड दिक्कत ना होने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केजरीवाल सरकार ने अब 90 प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दिया है कि वह अपने यहां कुल क्षमता के 60% बेड्स कोरोना मरीजों के लिए तुरंत रिजर्व करें. अगर किसी अस्पताल में 40 फ़ीसदी से ज्यादा बेड्स पर नॉन कोरोना मरीज एडमिट है तो उन मरीज के डिस्चार्ज होने तक उनको बेड दिया जाए और जैसे ही वह डिस्चार्ज हो यह बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व कर दिए जाएं.
क्लिक करें- कांग्रेस में गांधी परिवार के खिलाफ बोलना मना है! बढ़ी आंतरिक कलह
मोदी सरकार जल्द दिल्ली को देगी 750 ICU बेड
उल्लेखनीय है कि दिल्ली को कोरोना से बचाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के उच्च अधिकारी तन्मयता से जुटे हुए हैं. केंद्र सरकार दिल्ली को करीब 750 ICU बेड देने जा रही है. इस मुद्दे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि होम मिनिस्टर के अनुसार सोमवार शाम तक 250 बेड आ जाएंगे और 250 बेड मंगलवार शाम तक आ जाएंगे. 500 बेड वेंटिलेटर के साथ और 250 बेड बिना वेंटिलेटर के टोटल 750 बेड कहे थे, लेकिन अभी हम इंतजार ही कर रहे है.
निजी अस्पतालों की हालत पर बोलते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि प्राइवेट अस्पतालों में 2,644 बेड्स कोरोना ट्रीटमेंट के लिए बढ़ जाएंगे. इन अस्पतालों में फोर्टिस, अपोलो, बीएल कपूर हॉस्पिटल, मैक्स हॉस्पिटल, सर गंगा राम हॉस्पिटल, वेंकटेश्वर हॉस्पिटल और महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल शामिल हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234