दिल्ली में आज से 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान शुरू, घर-घर जाकर दिया जाएगा स्लॉट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को अगले चार हफ्ते के अंदर वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 7, 2021, 04:29 PM IST
  • सेंटर पर कम लोग आ रहे, इसलिए लिया गया फैसला
  • दिल्ली में लगातार घट रहे हैं कोरोना के केस
 दिल्ली में आज से 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान शुरू, घर-घर जाकर दिया जाएगा स्लॉट

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को अगले चार हफ्ते के अंदर वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी.सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है.वैक्सीनेशन सेंटर पर कम लोग आ रहे हैं इसलिए दिल्ली सरकार ने लोगों के घर-घर जाने का निर्णय लिया है.दिल्ली के सभी वार्ड में स्थित पोलिंग बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी.लोगों को सेंटर तक लाने के लिए बड़ी संख्या में ई-रिक्शे का इंतजाम किया गया है।

घर-घर जाकर दिया जाएगा स्लॉट
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से 70 वाडरें में शुरू हुए अभियान के तहत बीएलओ की टीम घर-घर जाकर पात्र लोगों को वैक्सीनेशन का स्लॉट देगी.जो व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से इनकार करेंगे, उन्हें इसके लिए समझाया जाएगा.जब 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन मिल जाएगी, तब हम इसी तरह से दो बार अभियान चलाकर युवाओं को भी वैक्सीन लगाएंगे.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों के आंकड़े एक लाख के पार, फ्रांस को भी पछाड़ दिया

सीएम ने की अपील
सीएम ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाएं.यही एक तरीका है, जिससे हम अपनी दिल्ली को कोरोना से बचा सकते हैं.

45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए सोमवार से दिल्ली में विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसका नाम जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन है.

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन: किसान करेंगे हरियाणा के थानों का घेराव, टोहना पर किसानों का जमावड़ा

4 हफ्ते में सभी को टीका
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई, तो इस अभियान के तहत चार हफ्तों में 45 साल से ऊपर की उम्र के हर व्यक्ति को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएगी.दिल्ली में 45 साल के ऊपर की उम्र के लगभग 57 लाख लोग हैं.इसमें से 27 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।अभी 30 लाख लोग बचे हैं.इन 30 लाख लोगों को अब पहली डोज लगानी है.

सीएम ने बताया कि इस अभियान के तहत हम लोगों को जाकर कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हैं वैक्सीनेशन का वहीं पर इंतजाम किया गया है.पोलिंग सेंटर घरों के बहुत पास होता है और वॉकिंग डिस्टेंस पर होता है, तो लोग बड़े आराम से चलकर वहां पर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

बीएलओ को किया गया ट्रेंड
बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.वह हर घर में 45 साल से ऊपर वाले लोगों की जानकारी लेंगे कि क्या उनको वैक्सीन लग चुकी है.अगर नहीं तो बीएलओ उन्हें वैक्सीनेशन का स्लॉट देकर आएंगे कि आप अपने पोलिंग स्टेशन पर इतने बजे आकर वैक्सीन लगवा लीजिएगा.अलग-अलग लोगों को अलग-अलग स्लॉट्स मिलते जाएंगे.जिन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है लेकिन उनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो ऐसे लोगों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि जो लोग बिल्कुल ही मना कर देंगे तो बूथ लेवल ऑफिसर उनको मनाने की कोशिश करेंगे कि वैक्सीन लगवा लीजिए.हर एक व्यक्ति के घर पर दो-दो, तीन-तीन लोगों की टीम जाएगी और उनको स्लॉट्स देकर आएगी.केजरीवाल ने कहा कि इसी तरह से अभियान चलाकर हम एक महीने के अंदर दूसरी डोज भी सभी को लगा देंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़