दिल्ली में और बारिश के आसार, बाढ़ जैसे हालात से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें हर अपडेट

पहले से बाढ़ जैसे हालात से जूझ रही दिल्ली में शनिवार शाम को हुई भीषण बारिश ने स्थितियां और खराब कर दीं. दो दिन अपेक्षाकृत बेहतर मौसम रहने के बाद शनिवार को हुई बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में हालात अगले कुछ और दिनों तक ऐसे ही बने रह सकते हैं. इसका कारण यह है कि अगले दो दिनों में बादल जैसे मौसम और बारिश के आसार बताए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है. पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jul 16, 2023, 08:18 AM IST
  • पीएम ने दिया निर्देश-हर संभव काम किए जाएं
  • जलस्तर में गिरावट देखी गई लेकिन...
दिल्ली में और बारिश के आसार, बाढ़ जैसे हालात से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें हर अपडेट

नई दिल्ली. पहले से बाढ़ जैसे हालात से जूझ रही दिल्ली में शनिवार शाम को हुई भीषण बारिश ने स्थितियां और खराब कर दीं. दो दिन अपेक्षाकृत बेहतर मौसम रहने के बाद शनिवार को हुई बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में हालात अगले कुछ और दिनों तक ऐसे ही बने रह सकते हैं. इसका कारण यह है कि अगले दो दिनों में बादल जैसे मौसम और बारिश के आसार बताए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है. पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं. 

पीएम ने दिया निर्देश-हर संभव काम किए जाएं
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के हालात जानने के लिए राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर से बात की है. LG वी.के. सक्सेना ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि केंद्र की मदद और सहयोग से दिल्ली के लोगों के हित में हर संभव काम किए जाएं.एक अधिकारी ने कहा, ' दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने LG से  बात की और यमुना नदी के बढ़ते हुए जलस्तर के कारण राजधानी में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति और इससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली.' 

LG ने ट्वीट कर दी जानकारी
उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेश पहुंचते ही फोन कर दिल्ली में बाढ़ की स्थिति का विस्तृत ब्योरा लिया और इससे निपटने के लिए किए जा रहे संबंधित प्रयासों के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने पुन: केंद्र की सहायता एवं सहयोग से, दिल्लीवासियों के हित में हर सम्भव कार्य करने के निर्देश दिये.’ 

जलस्तर में गिरावट देखी गई लेकिन...
बारिश के बावजूद शनिवार को एक सुखद बात यह रही कि नदी के जल स्तर में शनिवार को गिरावट देखी गई. कई क्षेत्रों से बाढ़ का पानी कम होने के परिणामस्वरूप अधिकारियों ने कुछ सड़कें खोलने और यातायात की आवाजाही की अनुमति दे दी है. लेकिन अब काफी कुछ अगले दो-तीन दिनों में बारिश पर भी निर्भर करेगा. अगर बारिश सामान्य से ज्यादा होती है तो दिल्लीवासियों की मुश्किलें कम होने में कुछ और दिनों का वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ेंः 2 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, जानें अमरनाथ यात्रा से जुड़ा हर अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़