नई दिल्ली: आठवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेने के एक दिन बाद गुरुवार को अपनी उपराष्ट्रपति पद की चाहत की चर्चा को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश ने कहा, "आपने एक आदमी (सुशील मोदी) को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता हूं. क्या मजाक है! यह फर्जी है.
नीतीश ने आगे कहा, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी. क्या वे भूल गए कि हमारी पार्टी ने पूर्व-वीपी चुनावों में कितना समर्थन किया?..उन्हें करने दो मेरे खिलाफ बात करो ताकि उन्हें फिर से स्थिति मिल जाए,
पीएफआई वाले दावे पर भी बोले
वहीं विरोधियों की ओर से दावा किया जा रहा था कि पीएफआई की जांच से राज्य में भाजपा के साथ जेडीयू का गठबंधन समाप्त हो गया. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब बकवास है.
यह भी पढ़िए: राहुल गांधी ने ‘काला जादू’ वाले बयान पर पीएम पर साधा निशाना, बोले-गरिमा न घटाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.