तवांगः corona काल में भूकंप का आना जारी है. पूर्वोत्तर के राज्य भूकंप से अधिक ही थरथरा रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट में मौजूद राज्य अरुणाचल प्रदेश में एक फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र तवांग (Tawang) रहा.
भूकंप की तीव्रता 3.0 रही. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई भी खबर नहीं आई है.
सुबह आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तवांग में 10 किमी की गहराई में रहा. भूकंप के कारण किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. हालांकि लगातार भूकंप के आने के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में डर बना हुआ है. सुबह-सुबह साढ़े आठ बजे आए इस भूकंप के कारण लोग सहम गए.
Earthquake of Magnitude:3.0, Occurred on 09-10-2020, 08:21:16 IST, Lat: 27.66 & Long: 91.88, Depth: 10 Km ,Location: Tawang, Arunachal Pradesh, India for more information https://t.co/961WfoBitU pic.twitter.com/FelqmUw4nF
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) October 9, 2020
मणिपुर में भी कांपी धरती
इसके ठीक कुछ घंटो पहले मणिपुर में भी भूकंप आया था. यहां रात तीन बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनका तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड महसूस की गई. भूकंप का केंद्र मणिपुर में 10 किमी की गहराई में था. रात में भूकंप आने के कारण इसके झटके महसूस नहीं हुए. साथ ही कहीं कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है.
Earthquake of Magnitude:3.4, Occurred on 09-10-2020, 03:12:50 IST, Lat: 24.62 & Long: 94.52, Depth: 10 Km ,Location: Kamjong, Manipur for more information https://t.co/byRsTVDOZi pic.twitter.com/AFhJuARFFR
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) October 8, 2020
हिमाचल प्रदेश में भी लगे झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के मुताबिक, रात ढाई बजे के आसपास हिमाचल प्रदे्श में भी भूकंप के झटके लगे. यहां के लाहौल और स्पीती में भूकंप का केंद्र रहा. बताया गया कि भूकंप का केंद्र 5 किमी गहराई में था.
Earthquake of Magnitude:3.3, Occurred on 09-10-2020, 02:43:33 IST, Lat: 32.80 & Long: 76.53, Depth: 5 Km ,Location: Lahaul and Spiti, Himachal Pradesh, for more information https://t.co/pkKjuXFGzJ pic.twitter.com/tMXsfFnQoj
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) October 8, 2020
जिसकी तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड रही. यहां भी किसी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़िएः Jammu Kashmir: सरकार का फैसला, रोज 7 हजार श्रद्धालु कर सकते हैं मां वैष्णो के दर्शन
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...