श्रीनगर: कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे अनलॉक-5 में आम जनजीवन को बहाल करने की दिशा में प्रदेश प्रशासन ने कई अहम फैसले किए हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर सरकार ने मां वैष्णो देवी के मंदिर के दर्शन करने के लिए रोजाना 7 हजार श्रद्धालुओं को अनुमति दी है. मन्दिर प्रांगण में संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन को व्यवस्थित इंतजाम भी करने होंगे.
7 हजार श्रद्धालुओं को दर्शनों की इजाजत
आपको बता दें कि नवरात्र को देखते हुए रोजाना स्थानीय सात हजार यात्रियों को श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा करने की अनुमति होगी. पहले पांच हजार लोगों को रोजाना दर्शन करने की इजाजत थी. यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण पहले की तरह जारी रहेगा और बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या व घोड़ा, पालकी सेवा शुरू करने का फैसला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ हालात की समीक्षा करने के बाद करेंगे.
क्लिक करें- US Election 2020: कमला हैरिस और माइक पेंस की बहस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Unlock 5 में खुलेंगे कई सार्वजनिक स्थल
आपको बता दें कि प्रशासन ने नए दिशा निर्देशों के साथ शुक्रवार से बार और 15 से सिनेमाघर खोलने की अनुमति दे दी है और लोगों को जम्मू कश्मीर में अब बिना पास यात्रा करने पर भी कोई रोक नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि अनलॉक-5 का फैसला बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के वित्त आयुक्त की जम्मू व कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नरों से कोरोना संक्रमण से उपजे हालात पर चर्चा करने के बाद हुआ. इसके बाद जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने इन फैसले को मंजूरी देते हुए अनकॉल-5 शुरू करने का आदेश जारी कर दिया था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234