लद्दाखः भूकंप आने का सिलसिला जारी है. देशभर में अलग-अलग दिन अलग हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहे हैं. हर दिन एक भूकंप की दर से धरती कांप रही है, इससे लोगों में दहशत है. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लद्दाख एक बार फिर भूकंप से कांप उठा. यहां मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
कांपे लद्दाख और कारगिल
जानकारी के मुताबिक, सुबह 3.37 बजे लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई. इसका केंद्र कारगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 433 किलोमीटर की दूरी पर था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी है.
An earthquake with a magnitude of 4.7 on the Richter Scale hit 433km NNW of Kargil, Ladakh today at 3:37 am: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/BgujoutWFJ
— ANI (@ANI) July 5, 2020
गुरुवार को भी आया था भूकंप
इससे पहले गुरुवार को लद्दाख के कारगिल में 4.5 तीव्रता का भूकंप दोपहर 1.11 बजे आया था. भूकंप के कारण किसी भी तरह की जान-माल की हानि होने की फिलहाल सूचना नहीं है. कश्मीर क्षेत्र में भी कई बार भूकंप आ चुके हैं. इससे पहले जम्मू और कश्मीर के कटरा में भी भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 3.6 थी. लद्दाख में यह चार दिन में दूसरा भूकंप था.
शुरू हो गई मुंबई में आफत वाली बारिश, कोरोना के साथ अब जल 'प्रलय'
हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे लंबी छलांग, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24 हजार 850 नये केस