नई दिल्ली: राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ED ने आज भी बुलाया है. यानी राहुल गांधी से ED की पूछताछ का ये पांचवां दिन होगा. नेशनल हेराल्ड केस में अब तक राहुल गांधी से 4 दिनों में 40 घंटे से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है. बीते हफ्ते तीन दिनों की लगातार पूछताछ के बाद ED ने कल भी राहुल गांधी को पूछताछ के बुलाया था और राहुल गांधी सुबह 11 बजे के बाद ED ऑफिस पहुंचे थे.
रात करीब 1 बजे ED ऑफिस से निकले राहुल
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राहुल गांधी लंच ब्रेक के लिए ED दफ्तर से निकले फिर दोबारा शाम को उनसे ED की पूछताछ शुरू हुई जो देर रात तक चला. देर रात करीब 1 बजे ED ऑफिस से राहुल गांधी निकले. कल ED ने राहुल गांधी से करीब 14 घंटे की पूछताछ की.
ED से पूछताछ खत्म करने के बाद राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा के साथ सोनिया गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे. राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने ईडी की पूछताछ पर उठाया सवाल
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि 'शायद ईडी को कुछ काम नहीं है इसलिए राहुल जी को बुला लेते है, चार दिन की पूछताछ से कुछ निकलता है? लेकिन लगातार बुला रहे है.'
गौरतलब है कि 19 जून को राहुल गांधी का 52वां जन्मदिन था. पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन और सोमवार को फिर से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. 52 वर्षीय राहुल गांधी से अब तक 40 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए.
उन्हें बीते शुक्रवार को फिर से जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया था.
23 जून ई़डी के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी
ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और 20 जून को पेश होने के लिए कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईडी ने सोनिया गांधी को इसी मामले में 23 जून को तलब किया है.
समझा जाता है कि 'यंग इंडियन' की स्थापना, 'नेशनल हेराल्ड' के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्था के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल राहुल गांधी से पूछे गए गए हैं. 'यंग इंडियन' के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं. कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है.
इसी बीच कल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन दिया. जिसमें ED पर राहुल गांधी को एक गलत मामले में फंसाने का आरोप लगाया गया. कल ही सोनिया गांधी भी गंगाराम अस्पताल डिस्चार्ज होकर घर लौट आई हैं. डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को 2 हफ्ते तक घर पर ही आराम की सलाह दी है. हालांकि सोनिया गांधी को 23 जून को ED ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए बुलाया है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी दुनिया को कहा धन्यवाद, संबोधन की 6 बड़ी बातें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.