नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक के दौरान नए अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा हुई, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने कोरोना लहर के मद्देनजर चुनाव कराने पर ऐतराज जताया.
कब मिलेगा कांग्रेस को अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव आगे स्थगित हो गए. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार COVID19 स्थिति के कारण, CWC की बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि इस परिदृश्य में चुनाव कराना सही नहीं होगा. पिछले सीडब्ल्यूसी बैठक में, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था.
The next schedule will be decided by the Congress' Central Election Authority: Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2021
बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की अगली तारीख कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण निर्धारित करेगी. इससे पहले सोनिया गांधी ने चुनाव कराने पर जोर दिया था.
जून में नहीं मिलेगा कांग्रेस को कैप्टन!
जून के अंत में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा या नहीं इसपर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति फैसला करेगी. हालांकि फिलहाल अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की तारीख को टाल दिया गया है. हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव अहम मुद्दा है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राज्यों में चुनावी हार पर चर्चा हुई, जिसमें सोनिया गांधी ने कहा कि अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते तो हम सही सबक नहीं लेंगे.
वहीं सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव टाल दिए गए हैं. फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी.
'G23' नेताओं ने भी की चुनाव टालने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, हरीश रावत ने भी बैठक के दौरान कहा कि ये वक्त चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं है.
इसे भी पढे़ं- West Bengal: दीदी के मंत्रिमंडल में 43 नेताओं को मिली जगह, शपथ ग्रहण में दो गज की दूरी नहीं
बैठक में अहम बात है ये रही कि 'G23' नेताओं ने भी चुनाव टालने की मांग की. कांग्रेसी इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने जून में चुनाव करवाने का कार्यक्रम रखा था, लेकिन सभी सदस्यों ने फिलहाल संगठन के चुनाव टाल कर कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया.
इसे भी पढे़ं- Assam के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐसे तय किया मुख्यमंत्री तक का सफर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.