G20 में शामिल हुआ अफ्रीकी संघ, पीएम मोदी बोले- यह साथ मिलकर चलने का समय

G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी दुनिया को नई दिशा देने का समय है. इस दौरान 55 देशों का संगठन अफ्रीकी संघ जी20 में शामिल हुआ.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 9, 2023, 11:55 AM IST
  • सर्वसम्मति से जी20 में शामिल हुआ अफ्रीकी संघ
  • विश्वास की कमी के संकट पर विजय पाने का आह्वान
G20 में शामिल हुआ अफ्रीकी संघ, पीएम मोदी बोले- यह साथ मिलकर चलने का समय

नई दिल्लीः G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी दुनिया को नई दिशा देने का समय है. इस दौरान 55 देशों का संगठन अफ्रीकी संघ जी20 में शामिल हुआ. 

सर्वसम्मति से जी20 में शामिल हुआ अफ्रीकी संघ
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता देश के अंदर और बाहर, दोनों जगह समावेश का प्रतीक बन गई है. उन्होंने कहा, 'भारत अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखता है, मुझे विश्वास है कि सभी सदस्य इस प्रस्ताव से सहमत होंगे. मैं आप सभी के समर्थन से अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं.'

 

एक-दूसरे पर भरोसा करने की अपील की
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध ने दुनिया में विश्वास की कमी को गहरा कर दिया है और भारत पूरी दुनिया से इसे एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है. उन्होंने कहा, 'अब समय आ गया है, जब पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान चाहती हैं और इसीलिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी करने के वास्ते मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा.'

विश्वास की कमी के संकट पर विजय पाने का आह्वान
मोदी ने कहा, 'कोविड-19 के बाद दुनिया में विश्वास की कमी का बड़ा संकट पैदा हो गया है. युद्ध ने भरोसे की इस कमी को और गहरा कर दिया है. यदि हम कोविड-19 को हरा सकते हैं, तो हम विश्वास में कमी के इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं.' 

यह साथ मिलकर चलने का समय हैः पीएम
उन्होंने कहा, 'भारत जी20 के अध्यक्ष के रूप में पूरी दुनिया से विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है. यह साथ मिलकर चलने का समय है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत में लोगों का जी20 बन गया है और 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

यह भी पढ़िएः G20 Summit: भारत मंडपम में बाइडेन-सुनक समेत अन्य वैश्विक नेताओं का स्वागत कर रहे पीएम मोदी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़