राहत की खबरः देश में 191 दिनों में कोविड-19 के सबसे कम सक्रिय मरीज

कोरोना संक्रमण से 276 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,194 हो गई. देश में अभी 2,99,620 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.89 प्रतिशत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 27, 2021, 10:29 AM IST
  • जानिए भारत में कोरोना का हाल
  • 24 घंटे में आए 26 हजार नए केस
राहत की खबरः देश में 191 दिनों में कोविड-19 के सबसे कम सक्रिय मरीज

नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,041 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,78,786 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,99,620 हुई, जो 191 दिन में सबसे कम संख्या है.

276 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 276 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,194 हो गई. देश में अभी 2,99,620 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.89 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,856 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.78 प्रतिशत है.

जून में 3 करोड़ का आंकड़ा हुआ था पार
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

यह भी पढ़िएः दुनिया में 23.18 करोड़ हुए कोरोना के कुल मामले, 6 अरब को लगा टीका

स्वरूप बदल रहा कोरोना
कोरोना वायरस को दुनिया में आए हुए डेढ़ साल से अधिक हो गए हैं. अब तक यह वायरस कई बार अपना स्वरूप बदल चुका है. दुनिया भर में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने भारत समेत दुनियाभर की मुसीबत बढ़ाई थी, लेकिन अब इसी वायरस का एक नया स्वरूप सामने आया है. अब कोरोना का नया R.1 स्ट्रेन सामने आया है. इसके मामले ना केवल अमेरिका, बल्कि अन्य देशों में भी मिल रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़