कोरोना के खिलाफ युद्ध में भारत के लिए बहुत बड़ी Good News! जानिए यहां

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे विश्व युद्ध में भारत ने नई ऊंचाई हासिल कर ली है. इस खुशखबरी से भारत के लोगों के दिलों में ये हौसला मजबूत होता दिखाई दे रहा है कि वायरस से चल रही इस जंग में जीत निश्चित है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2020, 05:33 PM IST
    • भारत के लिए बहुत बड़ी Good News
    • रिकवरी रेट तकरीबन 50 फीसदी पहुंची
    • पिछले 7 दिनों के आंकड़ों पर एक नजर
    • सक्रिय मामले की संख्या में करीब 3 हजार की कमी
कोरोना के खिलाफ युद्ध में भारत के लिए बहुत बड़ी Good News! जानिए यहां

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत और भी मजबूत होता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जो कोरोना संक्रमण से जुड़ी ताजा जानकारी साझा की, उसके बाद सभी को काफी राहत मिली है.

भारत के लिए बहुत बड़ी Good News

शनिवार की सुबह हिन्दुस्तान के लिए कोरोना से जुड़ी बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. पहली बार सक्रिय मामले की संख्या तकरीबन 3 हजार से ज्यादा कम हुई और एक दिन में 11 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए.

जी हां ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत में कोरोना के कुल मामले 1 लाख 73 हजार 763 पहुंच गई है. लेकिन संक्रिय मामलों में कमी आई है. भारत में सक्रिय मामले 86 हजार 422 पर आ गई है. जो बीते शुक्रवार की तुलना में तीन हजार से ज्यादा कम है.

रिकवरी रेट तकरीबन 50 फीसदी पहुंची

वहीं अगर देश में ठीक हुए / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामलों पर नजर डाले तो 24 घंटे में इसने सबसे लंबी छलांग लगाई है. देश में कोरोना से रिकवर हुए लोगों की तादाद 82,370 पहुंच गई है. इसी के साथ हिन्दुस्तान की रिकवरी रेट सबसे अधिक 49.73 फीसदी पर पहुंच गई है. जो वाकई सबसे बड़ी खुशखबरी है.

पिछले 7 दिनों के आंकड़ों पर एक नजर

आपको बीते 7 दिनों के आंकड़े पर नजर डालना चाहिए क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई हो. इसमे लगातार इजाफा ही होता दिखाई दिया है. लेकिन भारत ने इस मुश्किल काम को भी कर दिखाया और रिकवरी रेट कभी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी (30 मई 2020, सुबह 8 बजे तक)

सक्रिय मामले: 86,422
ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 82,370
मत्यु के मामले: 4,971

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी (29 मई 2020, सुबह 8 बजे तक)

सक्रिय मामले: 89,987
ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 71,106
मत्यु के मामले: 4,706

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी (28 मई 2020, सुबह 8 बजे तक)

सक्रिय मामले: 86,110
ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 67,692
मत्यु के मामले: 4,531

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी (27 मई 2020, सुबह 8 बजे तक)

सक्रिय मामले: 83,004
ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 64,426
मत्यु के मामले: 4,337

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी (26 मई 2020, सुबह 8 बजे तक)

सक्रिय मामले: 80,722
ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 60,491
मत्यु के मामले: 4,167

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी (25 मई 2020, सुबह 8 बजे तक)

सक्रिय मामले: 77,103
ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 57,721
मत्यु के मामले: 4,021

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी (24 मई 2020, सुबह 8 बजे तक)

सक्रिय मामले: 73,560
ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 54,441
मत्यु के मामले: 3,867

इन आंकड़ों को देखकर हर कोई इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि कोरोना वायरस कितनी तेजी से देश में फैल रहा है. लेकिन अच्छी बात यही है कि उतनी ही तेजी से भारत इस जंग में मजबूत होता दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: चीन की सबसे बड़ी कमजोरी हैं उसके कायर और काहिल फौजी!

ज़ी मीडिया हर किसी से यही अपील करता है कि इस मुश्किल दौर में कोरोना युद्ध में विजयी होने के लिए कृपया घर पर रहें और लॉकडाउन और सरकारी नियमों का पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके.

इसे भी पढ़ें: अब रेलवे से ममता सरकार की तनातनी, कहा-रेलवे के कारण असुविधा हो रही है

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के दोस्त प्रधानमंत्री को किया गया पार्टी से बाहर

इसे भी पढ़ें: भारत के सामने घुटने टेकना चाहता था सलाहुद्दीन, इसलिए ISI ने कराया हमला! 3 बड़े संकेत

ट्रेंडिंग न्यूज़