रियाज़ नायकू के बाद गाजी हैदर ने खरीदा जहन्नुम का कन्फर्म टिकट

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने रियाज नायकू के खात्मे के कश्मीर में अपना नया कमांडर गाजी हैदर को बनाया है. जबकि ज़फर-उल-इस्लाम को डिप्टी कमांडर बनाया है. इन दोनों ने इसके साथ ही अपनी मौत के परवाने पर दस्तखत कर दिया है. ये अपने अंजाम की तरफ दौड़ लगा चुके हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2020, 09:16 AM IST
    • रियाज नायकू का खात्मा अब गाजी हैदर का नंबर
    • आतंक के 'वायरस' पर होगा अब डबल अटैक
    • हिज्बुल कमांडर गाजी का भी होगा 'गेम ओवर'
रियाज़ नायकू के बाद गाजी हैदर ने खरीदा जहन्नुम का कन्फर्म टिकट

नई दिल्ली: हिन्दुस्तान के जवानों की गोली रियाज नायकू जैसे आतंकियों को जहन्नुम भेज रही है. दर्द सीमा पार बैठे आतंकवादियों के आकाओं को हो रहा है. हंदवाड़ा का बदला हिंदुस्तान ने रियाज नायकू का अंत करके लिया, लेकिन अभी हिसाब पूरा नहीं हुआ है. अब बारी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नये कमांडर गाजी हैदर का है.

रियाज नायकू का खात्मा अब गाजी हैदर का नंबर

हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज़ नायकू को 4 मई को अवंतीपोरा एनकाउंटर में सेना ने जहन्नुम पहुंचाया तो एक हफ्ते के अंदर ही हिज्बुल ने कश्मीर में अपना नया कमांडर घोषित कर दिया.

हिज्बुल कमांडर गाजी का भी होगा 'गेम ओवर'

आतंकी संगठन हिज्बुल ने अपना नया ऑपरेशनल चीफ गाजी हैदर को बनाया है. अब ये आपको बताते हैं कि गाजी के नाम पर मुहर कहां लगी. रियाज़ नायकू के मारे जाने के बाद आतंकी के लिए पाकिस्तान में एक शोक सभा बुलाई गई. हिज्बुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन हिज्बुल की बुलाई गई इस शोक सभा में पहुंचा था. यहीं अगले कमांडर के नाम पर हिज्बुल ने एक मीटिंग की और गाजी हैदर को कश्मीर में हिज्बुल का नया कमांडर बनाया गया है.

आतंक के 'वायरस' पर होगा अब डबल अटैक

जबकि ज़फर-उल-इस्लाम को डिप्टी कमांडर बनाया गया है. आतंकी रियाज़ नायकू के खात्मे को देखकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका खौफज़दा हैं. पाकिस्तान की शह पर कश्मीर घाटी में दहशतगर्दी की साजिश रचने वाले आतंकियों के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को भारी सदमा पहुंचा है, जिसका कबूलनामा उसने खुद किया है. उसे इस बात का खौफ है कि अगला नंबर उसका ना हो.

इसे भी पढ़ें: कोरोना पर अमेरिका से सबसे 'डराने' वाली ख़बर: 'कोरोना टास्क फोर्स' हुई क्वारंटीन

सैयद सलाहुद्दीन का डरना भी लाजमी है क्योंकि वो खुद ही कह रहा है कि जनवरी 2020 से अब तक हिन्दुस्तानी फौज ने उसके 80 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है. अब बारी गाजी की है या फिर कहें हर उस आतंकी की जो भारत की तरफ आंख उठा कर देखने की गुस्ताखी करेगा.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ 5वीं बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

इसे भी पढ़ें: भारत के खौफ से बर्बादी की तरफ दौड़ता पाकिस्तान

ट्रेंडिंग न्यूज़