PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ 5वीं बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कोरोना काल में इस महामारी से निपटने को लेकर आज एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक होने वाली है. आपको बताते हैं इस बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2020, 05:54 AM IST
    • पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
    • कोरोना संकट को लेकर आज 5वीं मीटिंग
    • बैठक में किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ 5वीं बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच 5वीं बार पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से मन की बात करेंगे. आज दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होगी. 17 मई के बाद की रणनीति और लॉकडाउन में दिए गए छूट के असर पर चर्चा हो सकती है.

कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना काल में 5वीं बार चर्चा करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने कब-कब बैठक की थी आपको बताते हैं.

पहली बैठक- पीएम मोदी ने 20 मार्च को पहली बार सभी सीएम के साथ बैठक की
दूसरी बैठक- पीएम मोदी ने 2 अप्रैल को दूसरी बार सभी सीएम के साथ बैठक की
तीसरी बैठक- पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को तीसरी बार सभी सीएम के साथ बैठक की
चौथी बैठक- पीएम मोदी ने 27 अप्रैल को चौथी बार सभी सीएम के साथ बैठक की
पांचवीं बैठक- 11 मई, सोमवार यानी आज दोपहर 3 बजे वो पांचवी बार बैठक करने वाले हैं

बैठक में किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लॉकडाउन को लेकर चर्चा करेंगे. आने वाले समय में लॉकडाउन को लेकर इस बैठक के बाद अहम फैसले लिए जा सकते हैं. आपको बताते हैं कि इस बैठक में किन-किम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

  • 17 मई के बाद लॉकडाउन को बढ़ाया जाए या नहीं
  • इकोनॉमी को कैसे धीरे-धीरे पटरी पर लाया जाएं
  • लॉकडाउन के दौरान मिले छूट का क्या असर हो रहा है
  • आर्थिक गतिविधियों को और कैसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए
  • मजदूरों की घर वापसी को आसान कैसे बनाया जाएं
  • संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कैसे और सख्ती बढ़ाई जाए
  • कोरोना से जुड़े मेडिकल सुविधाओं के अपडेट पर भी चर्चा
  • आर्थिक मोर्चे पर राहत पैकेज को लेकर भी चर्चा होगी 

इसे भी पढ़ें: भारत के खौफ से बर्बादी की तरफ दौड़ता पाकिस्तान

आपको बता दें, 12 मई से आंशिक तौर पर पैसेंजर रेल सेवा शुरू होगी. नई दिल्ली से 15 शहरों के लिये रोज़ ट्रेनें चलेंगी. इसकी टिकट बुकिंग 11 मई यानी आज शाम 4 बजे से शुरू होगी. हालांकि टिकट बुकिंग सिर्फ़ IRCTC की वेबसाइट से ही होगी.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबरः 12 मई से चलेंगी ट्रेनें, सोमवार शाम से रिजर्वेशन शुरू

इसे भी पढ़ें: कोरोना है कि मानता नहीं, वुहान में फिर नये मामले

ट्रेंडिंग न्यूज़