गांधीनगर: गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात दौरे पर हैं. इसमें उन्होंने तीन पुलों का उद्घाटन कर आम जनता को सौंपा. गुजरात में भी अगले साल नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसमें अमित शाह की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है.
अपने संसदीय क्षेत्र अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) अहमदाबाद से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद शहर में तीन पुलों और गांधीनगर जिले के कलोल में कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में कुछ लोगों को एपीएमसी आमंत्रित किया गया था. हालांकि, शाह ने जनसभा को रद्द कर दिया और केवल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया.
कोरोना की वजह से रद्द की जनसभा
आपको बता दें कि अमित शाह ने कलोल में कोविड-19 महामारी की वजह से एक जनसभा को रद्द कर दिया. वह लोगों से मिले और औपचारिक उद्घाटन के बाद संबोधन के बिना वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट में शामिल होगी JDU, RCP सिंह ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय गृह मंत्री ने अहमदाबाद में वैष्णो देवी फ्लाईओवर, खोडियार कंटेनर डिपो फ्लाईओवर और नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्णय के साथ ही ‘हम लगभग सभी को टीका लगाने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त करेंगे.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है.
अमित शाह के साथ गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे. उन्होंने जनसभा रद्द होने की घोषणा करते हुए कहा कि गृह मंत्री ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के समय जनसभा करना उचित नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.