Vande Bharat Train: जल्द मिलने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट से लेकर अन्य सारी डिटेल्स

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे की पहचान बन चुकी वंदे भारत ट्रेन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है. इसकी डिमांड भी काफी बढ़ रही है, ऐसे में अलग-अलग रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. इसी कड़ी में एक और नया रूट जुड़ने जा रहा है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस फर्राटा भरेगी. जानिए ये ट्रेन किस रूट पर शुरू होगी, कब से शुरू होगी और अभी क्या तैयारी चल रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2023, 09:41 AM IST
  • पहले दो ट्रायल किए जाएंगे
  • 30 अप्रैल को होगा दूसरा ट्रायल
Vande Bharat Train: जल्द मिलने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट से लेकर अन्य सारी डिटेल्स

नई दिल्लीः Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे की पहचान बन चुकी वंदे भारत ट्रेन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है. इसकी डिमांड भी काफी बढ़ रही है, ऐसे में अलग-अलग रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. इसी कड़ी में एक और नया रूट जुड़ने जा रहा है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस फर्राटा भरेगी. जानिए ये ट्रेन किस रूट पर शुरू होगी, कब से शुरू होगी और अभी क्या तैयारी चल रही है.

हावड़ा से पुरी के बीच चलेगी वंदे भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हावड़ा-पुरी के बीच सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है. अगले महीने इस ट्रेन के शुरू होने के आसार जताए जा रहे हैं. हावड़ा से पुरी तक प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन का दोनों स्टेशनों के बीच सीमित ठहराव रहेगा. 

पहले दो ट्रायल किए जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने से पहले दो ट्रायल किए जाएंगे. इसके बाद संचालन की तारीख का ऐलान होगा. भारतीय रेलवे ने शुक्रवार सुबह पहला ट्रायल शुरू कर दिया है. यह ट्रेन हावड़ा से पुरी और वापस आने के लिए एक पूरे ट्रायल से गुजरेगी.

ट्रेन सुबह 6.10 बजे हावड़ से निकली. यह ट्रेन शुरू होने के बाद 7.38 बजे से 7.40 के बीच खड़गपुर में रुकेगी. ट्रायल रन के बाद यह 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी. ट्रेन दोपहर 1.50 बजे वापस होगी.

30 अप्रैल को होगा दूसरा ट्रायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरा ट्रायल रन 30 अप्रैल को होगा. यह मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में यात्रियों के लिए शुरू हो सकती है. खड़गपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक राजेश कुमार के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सफल ट्रायल रन के बाद ट्रेन का संचालन किया जाएगा. अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है. तारीख की पुष्टि होने के बाद इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

यात्रियों को होगी काफी सहूलियत
ये ट्रेन चलने से जगन्नाथ मंदिर आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. यह पुरी-भुवनेश्वर-हावड़ा मार्ग पर चलेगी. बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन को आभासी रूप से हरी झंडी दिखाई थी.

यह भी पढ़िएः रिहाई के साथ ही मुश्किल में आनंद मोहन! पटना हाईकोर्ट में PIL दायर, जानें मामला

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़