जावेद अख्तर ने फिर दिखाई जहालत, तारेक फतह से पूछ बैठे मूर्खतापूर्ण सवाल

लेखक और विचारक तारेक फतह ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य से हर मुसलमान के मानस में एक मुल्ला गहराई से निहित है. जो नास्तिकों को मुस्लिम राष्ट्रवादियों में बदल देता है. यह वह लोग हैं जो खुद को हिंदू घृणा से मुक्त नहीं कर सके. इसमें कोई अपवाद नहीं है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 3, 2020, 06:08 PM IST
जावेद अख्तर ने फिर दिखाई जहालत, तारेक फतह से पूछ बैठे मूर्खतापूर्ण सवाल

नई दिल्लीः फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर आजकल अपनी टिप्पणियों के कारण चर्चा में हैं. नागरिकता कानून का मुखर विरोध कर रहे जावेद अख्तर अक्सर एकतरफा सवाल कर रहे हैं. कथित बुद्धिजीवियों की श्रेणी में बने रहने के लिए अख्तर ऐसे मूर्खतापूर्ण सवाल कर रहे हैं, जिनका कोई सिर पैर नहीं हैं. ऐसा ही एक सवाल उन्होंने पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर तारेक फतह से किया है. इस सवाल के बाद जावेद अख्तर ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. इसके अलावा जामिया प्रकरण पर भी वह गलतबयानी कर चुके हैं. 

क्या कहा था तारेक फतह ने
लेखक और विचारक तारेक फतह ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य से हर मुसलमान के मानस में एक मुल्ला गहराई से निहित है. जो नास्तिकों को मुस्लिम राष्ट्रवादियों में बदल देता है. यह वह लोग हैं जो खुद को हिंदू घृणा से मुक्त नहीं कर सके. इसमें कोई अपवाद नहीं है. यह लोग बलूचिस्तान में पाक नरसंहार की निंदा करते हैं. 

जावेद अख्तर ने यह पूछा सवाल
गीतकार जावेद अख्तर उनके ऐसा लिखते ही अपनी टिप्पणी कर गए. पहले तो उन्होंने खुद व तारेक फतह की बराबरी की बात कही और इसके बाद वह लेखक को घेरने की कोशिश करने लगे. उन्होंने ट्वीट किया कि तारेक साहब, हम दोनों ही सार्वजनिक तौर पर मुस्लिम अतिवादियों के खिलाफ हैं, लेकिन मैं आपसे जानना चाहता हूं कि आप विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की किन बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

इसके आगे अख्तर ने लिखा कि मैं आपको नैतिक तौर पर साहसी मानता हूं. मुझे यकीन है कि आप मेरे सवालों को टालेंगे नहीं. इसका जवाब देंगे. 

महिला ने CAA विरोधियों को किया बेनकाब, 'जबरन धरने पर भेजता है पति'

दिल्ली हिंसा पर भी किया था विवादित ट्वीट
जावेद अख्तर ने बीते दिनों दिल्ली हिंसा को लेकर ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने कपिल मिश्रा पर निशाना साधा था. इसके अलावा दिल्ली पुलिस को भी आड़े हाथों लिया था. उन्होंने लिखा था, 'दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.

एक माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें औसत दिल्लीवासियों को यह समझाया जा रहा है कि यह सब सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण हो रहा है और कुछ ही दिनों बाद दिल्ली पुलिस अपने 'आखिरी समाधान' पर पहुंचेगी.' जावेद अख्तर सीएए को लेकर भी विरोधी ट्वीट करते रहे हैं. 

मसूद अजहर पर पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल

 

ट्रेंडिंग न्यूज़