Farmer Protest: केंद्र और किसानों के बीच बैठक खत्म, एक कदम भी आगे नहीं बढ़े किसान

आज किसान आंदोलन का 51वां दिन है, सरकार और किसान संगठनों के बीच एक बार फिर संवाद बेनतीजा रहा. विज्ञान भवन में चल रही इस वार्ता को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सार्थक चर्चा की उम्मीद जताई थी, लेकिन आज की बातचीत का भी कोई नतीजा नहीं निकला..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 15, 2021, 06:13 PM IST
  • नहीं है रास्ता, आओ करें वार्ता?
  • संवाद से सुलह का 'आखिरी' मौका!
Farmer Protest: केंद्र और किसानों के बीच बैठक खत्म, एक कदम भी आगे नहीं बढ़े किसान
Live Blog

15 January, 2021

  • 17:03 PM

    केंद्र और किसानों के बीच शुक्रवार को हो रही बातचीत भी बेनतीजा रही. सामने आया है कि पांच घंटे चली इस बातचीत के बाद भी किसान वहीं खड़े हैं, एक कदम भी आगे नहीं बढ़े हैं. 19 जनवरी को अगले दौर की बैठक होने की बात सामने आ रही है. 

  • 16:18 PM

    सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को प्रस्ताव दिया. उन्होंने अपने तरीके से कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया. लंच के बाद MSP गारंटी कानून पर चर्चा होगी.

  • 16:11 PM

    लंच के दौरान किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि आज अच्छी बातचीत चल रही है, बैठक कितने वक्त तक चलेगी नहीं कह सकते. आवश्यक वस्तु अधिनियम पर भी चर्चा हुई है.

  • 15:50 PM

    बैठक के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करके लिखा है कि 'सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी स्वीकार नहीं, किसान संगठनों एवं सरकार ने तय किया कि बातचीत जारी रहेगी और बातचीत से ही इसका हल निकालेंगे. लंच के बाद एमएसपी और तीनी कृषि कानूनों पर चर्चा करेंगे.'

  • 14:41 PM

    किसान नेताओं ने पंजाब में ट्रांसपोटर्स के यहां NIA की  छापेमारी का विरोध किया है, वहीं केंद्र सरकार के मंत्री ने कहा कि हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है, किसान नेताओं ने हरियाणा में भी दर्ज मुकदमे वापस किये जाने की मांग की.

  • 14:39 PM

    किसान संगठन और सरकार के बीच चल रही वार्ता में दो घंटे बाद लंच ब्रेक हो गया, हालांकि गतिरोध अभी जारी है. 

  • 14:38 PM

    किसानों ने सरकार को साफ-साफ कहा कि कानून वापस नहीं, तो बैठक नहीं. कानून रद्द करने का मन बन जाये तो बैठक में बुलाइये.

  • 14:37 PM

    किसान नेताओं ने सरकार को कहा कि वक्त बिगाड़िये नहीं, जब आपका मन बन जाए तब मीटिंग के लिए बुलाइयेगा. अगर आपको कानून वापस नहीं लेना तो हमें बार-बार न बुलाया जाए. सरकार संशोधन पर सहमति बनाने की बात ही कर रही हैं.

  • 13:44 PM

     राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पात देखने को मिला. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने कांग्रेसियों ने तोड़फोड़ की.

  • 13:40 PM

    बिहार की राजधानी पटना में राजभवन मार्च से पहले सदाकत आश्रम पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस बुलाई गई. इस मार्च में मदनमोहन झा, अखिलेश सिंह, तारिक अनवर समेत कई कांग्रेसी मार्च में मौजूद हैं.

  • 13:38 PM

    केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में झारखंड कांग्रेस ने मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला है.

  • 13:32 PM

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली में उग्र प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की. LG हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद है.

  • 13:27 PM

    किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक चल रही है, इधर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और मैडम प्रियंका गांधी वाड्रा सियासत करने में जुटे हुए हैं. दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन में राहुल-प्रियंका शामिल हुए.

  • 13:19 PM

    देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेसियों का प्रदर्शन हो रहा है, प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई. दिल्ली में कांग्रेसी राजभवन का घेराव करने पहुंचे हैं.

  • 13:05 PM

    सरकार और किसान नेताओं की बैठक जारी है, इस बीच सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आ रही है कि संवाद के जरिए सरकार के मंत्री किसानों को समझाने में जुटे हैं. वह कृषि कानून के फायदे गिना रहे हैं, लेकिन किसान नेता कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

  • 13:04 PM

    ट्रैक्टर परेड पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 'किसान नेता ट्रैक्टर परेड पर पुनर्विचार करें. गणतंत्र दिवस में खलल डालने का प्रयास गलत है. पूरी दुनिया में इसका गलत संदेश जाएगा.'

  • 13:01 PM

    10वें दौर की वार्ता के दिन माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है. कांग्रेस दिल्ली में राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर रही है.

  • 12:53 PM

    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कृषि कानूनों पर कहा कि 'ये कानून पूरी तरह से किसानों के विरोध में है, कृषि क्षेत्र के निजीकरण से किसान पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. जो संभावना भी बची थी, वह भी खत्म कर दी गई हैं. इसमें एक नहीं कई नुक्स हैं स्टॉक लिमिट खत्म होने से पूरी व्यवस्था चौपट हो जाएगी. हम किसानों का पूरी तरह समर्थन करते हैं और हमारी मांग है कि यह तीनों कानूनों को वापस लिए जाए.'

  • 12:48 PM

    अशोक गहलोत ने दूसरा ट्वीट करके लिखा कि 'कांग्रेस पार्टी द्वारा आज किसान दिवस मनाए जाने का विरोध प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता से करना है, जो काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस इस संघर्ष में हर कदम पर किसानों के साथ है और हम तब तक लड़ेंगे जब तक कि एनडीए सरकार द्वारा कानून वापस नहीं लिया जाता.'

  • 12:46 PM

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि 'कांग्रेस पार्टी हमारे किसानों के अधिकारों के लिए लड़ रही है. आज हमें अपने किसानों के साथ खड़े होने और एनडीए सरकार को खेत कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर करने की आवश्यकता है.'

  • 12:39 PM

    कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही थी, जिस दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हाउस अरेस्ट कर लिए गए. लखनऊ में पैदल मार्च निकालकर राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका. सवाल ये है कि जब वार्ता चल रही है, तो राजनीति का क्या काम है?

  • 12:31 PM

    बातचीत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 'सरकार से बात करेंगे, सरकार उलझना चाहती हैं. अब सरकार के पास से चाल चलन के लिए कुछ भी नहीं है. आज सरकार सीधे तौर पर बात करेगी. ट्रैक्टर रैली को निकालने के लिए 17 तारीख को मीटिंग करेंगे, कोर्ट के ऑर्डर का इंतजार करेंगे.'

ट्रेंडिंग न्यूज़