Live Update: किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन, कई स्टेशनों पर ट्रेन रोकने की कोशिश

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है. देशभर में इससे जुड़ी तस्वीरें सामने आ रही है, पटना में जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. दिल्ली, हरियाणा में RPF अलर्ट पर है. गाजियाबाद में भी किसानों का हंगामा देखा गया. कई जगहों पर पुलिस से झड़प हो गई. इस खबर से जुड़ी पल-पल की जानकारी इस खास रिपोर्ट में पढ़िए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2021, 01:18 PM IST
  • हंगामाजीवियों की रेल रोको साजिश 
  • प्रदर्शनकारियों का रेल चक्का जाम आज
Live Update: किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन, कई स्टेशनों पर ट्रेन रोकने की कोशिश
Live Blog

18 February, 2021

  • 13:17 PM

    गाजियाबाद के मोदीनगर में रेल रोकने की तैयारी हो रही है. मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन देखा गया. आंदोलनकारी किसानों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा किया.

  • 13:16 PM

    हरियाणा में किसानों का रेल रोको आंदोलन तेज हो रहा है. पलवल में रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों किसान बैठ गए.

  • 13:15 PM

    अमृतसर में रेल की पटरियों पर आंदोलनकारी किसान लेटे हैं.

  • 13:02 PM

    रेल रोकने पर कानून के बारे में आपको बता देते हैं. रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है, पटरी को नुकसान पहुंचाने पर जेल तक की सजा है. ट्रेन रोकने पर 2000 रुपये जुर्माने, 2 साल की जेल है. ट्रेन में जबरदस्ती घुसने पर 6 महीने जेल, 1000 जुर्माना है.

  • 13:01 PM

    किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर न सिर्फ सुरक्षा बढ़ाई गई है, बल्कि कई ट्रेन रद्द भी है.

  • 13:00 PM

    दिल्ली की सीमाओं के पास जहां किसान बैठे हुए हैं. वहां से नजदीक स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी है. आप दिल्ली के नांगलोई स्टेशन जो टिकरी बॉर्डर से नजदीक है. वहीं हरियाणा का पलवल स्टेशन जो सिंघु बॉर्डर से नजदीक है. वहां हालात इस वक्त सामान्य है.

  • 12:59 PM

    नई दिल्ली और गाजियाबाद जंक्शन पर रेलवे की पुलिस अलर्ट पर है.

  • 12:59 PM

    बॉर्डर से सटे ट्रैक, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के स्टेशनों जैसे नरेला, आनंद विहार टर्मिनल, शाहदरा आदि के आसपास आरपीएफ के जवान नजर बनाए हुए हैं.

  • 12:58 PM

    स्टेशनों तक पहुंचने के मुख्य रास्तों के अलावा दूसरे रास्ते बंद किए गए हैं. किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए स्टेशनों के आसपास बैरिकेडिंग बढ़ाई गई है.

  • 12:57 PM

    दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देशभर में RPF की 20 विशेष टास्क फोर्स लगाई गई है.

  • 12:57 PM

    कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का रेल रोको आंदोलन चल रहा है. किसानों ने दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोकने का ऐलान किया है. 

  • 12:55 PM

    पटना में ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन चली गई.

  • 12:54 PM

    देश के कई शहरों में किसानों का रेल रोको आंदोलन चल रहा है. गाजियाबाद में किसानों का हंगामा हुआ, पटना में JAP कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. कई जगहों पर पुलिस से झड़प हो गई.

ट्रेंडिंग न्यूज़