Union Budget 2021 Live Update: बजट पर छिड़ा घमासान, सफल या विफल में फंसा पेंच

हिन्दुस्तान का बजट पेश हो रहा है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेपरलेस बजट पेश किया. किसान, व्यापारी, नौकरीपेशा लोगों के लिए इस बार के बजट में क्या ऐलान किया गया. इस खास रिपोर्ट में आपको बजट से जुड़ी सारी जानकारी दे देते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 1, 2021, 06:00 PM IST
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
  • जानिए इस बार के बजट में आपके लिए क्या खास है?
Union Budget 2021 Live Update: बजट पर छिड़ा घमासान, सफल या विफल में फंसा पेंच
Live Blog

1 February, 2021

  • 18:00 PM

    संजय राउत ने कहा कि 'बजट में महाराष्ट्र को कुछ नहीं मिला, नागपुर में मेट्रो देकर बहुत बड़ी मेहेरबानी की है क्या? मुंबई मेट्रो में कार शेड नहीं होगी. जनता इस बात को ध्यान में रखकर अपना मन बना लेगी. चुनाव को देखकर राज्यों के बजट बनाने की बात है तो ये पार्टी का बजट है. मैं दिल्ली जाकर हमारे लोगों से बातचीत करूंगा, वह जाकर तय करेंगे कि क्या करना है, क्या नहीं करना है.'

  • 17:56 PM

    इस बजट का सार है 'धोखा', यह धोखेबाज बजट है. केंद्र सरकार ने रक्षा बजट नहीं बढ़ाया. जिस प्रकार से राजकोषीय और वित्तीय घाटा लगभग 9.5-10% तक पहुंच गया है, यह निवेशक और अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की बड़ी घंटी है: रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस

  • 17:39 PM

    कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 'कृषि सुधार बिलों की दृष्टि से जिन लोगों के मन में शंका है वो इस बजट से निर्मूल हो जानी चाहिए. इस बजट में MSP के प्रति प्रतिबद्धता भी जाहिर की है और APMC को सशक्त बनाने की दृष्टि से भी सरकार ने ध्यान रखा है.'

  • 17:34 PM

    कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 'इस बजट में 16.5 लाख करोड़ रुपये का ऋण किसानों को मिलेगा. APMC सशक्त हो सकेंगे, बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर वहां खड़े हो सकेंगे, इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्टर फंड में APMC को शामिल किया गया है.'

  • 17:32 PM

    पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट पर कहा कि 'वित्त मंत्री ने भारत के लोगों खासकर गरीबों, कामकाजी तबके, मजूदरों, किसानों, स्थायी रूप से बंद हुईं औद्योगिक इकाइयों और बेरोजगार हुए लोगों को धोखा दिया है. उन्होंने उनका भाषण सुन रहे सांसदों समेत उन सभी लोगों के साथ धोखा किया है जिनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि पेट्रोल एवं डीजल समेत कई उत्पादों पर उपकर लगा दिया गया है.'

  • 17:25 PM

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट पर कहा कि 'कोरोना महामारी के समय में ऐसा बजट दिया है कि कोई इसका विरोध नहीं कर सकता है. अगर कोई विरोध करता है तो वह राजनीतिक है. हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. कोविड की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ लेकिन बजट आवंटन में कमी नहीं हुई.'

  • 17:10 PM

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया आम बजट देश के इतिहास में अब तक का पहला ऐसा बजट है जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी है. इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के कारण अन्य सेक्टरों को भी फायदा होगा.'

  • 17:08 PM

    भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि 'यह बजट सभी वर्गों, बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, छोटे बड़े उद्योगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है.'

  • 17:07 PM

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 'यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. बजट के बाद हर सेक्टर में पॉजिटिविटी आई है. कोरोना महामारी के बाद GDP को बढ़ाने के लिए जितने भी कदम उठाने की आवश्यक्ता थी, वो हर कदम उठाए गए हैं.'

  • 16:57 PM

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगा कि 'बजट में केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ धोखा किया है. दिल्ली को सिर्फ 325 करोड़ रुपये दिए हैं. दिल्ली को पिछले 17 सालों से केंद्र सरकार 325 करोड़ रुपये देती आई हैं. एक रुपये भी नहीं बढ़ाया, उम्मीद थी कोरोना काल में पैसा बढ़ाकर दिया जाएगा.'

  • 16:55 PM

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'यह बजट देश निर्माण के लिए नहीं था बल्कि देश बेचने के लिए था. आप जानते हैं कि कई संस्थानों की संपत्तियों को बेचा गया. जितनी संपत्तियां बची है उसे निजी क्षेत्र को देने की तैयारियां चल रही है. आम नागरिकों की कमर तोड दी गई. चंद लोगों का ख्याल इस बजट में रखा गया है.'

  • 16:50 PM

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'बजट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है परन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि बजट में कृषि को जगह नहीं मिली. NABARD के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों तक ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले.'

  • 16:49 PM

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को बजट में बड़ी जगह दी गई है. जिसमें प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, ब्लॉक्स में क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, टेस्टिंग लैब आदि शामिल हैं.'

  • 16:48 PM

    नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा कि 'बजट बहुत शानदार है क्योंकि यह अगले 3-4 साल की दिशा दे रहा है. सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर बहुत फोकस है. यह बहुत व्यवहारिक बजट है. कोई नया कर नहीं लगाया गया है जो बहुत बड़ी बात है. यह बजट आम आदमी के अनुकूल है.'

  • 16:47 PM

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'लंबे समय से हम जो सपना देखते थे, वो सपना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हुआ है. लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को केंद्र में जगह मिली है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश 137% बढ़ा है, ये पिछले साल के अनुमानित बजट से 2.37 गुना ज़्यादा है.'

  • 15:46 PM

    गृह मंत्री अमित शाह ने बजट पर कहा कि 'कोरोना महामारी में इस वर्ष का बजट बनाना निश्चित रूप से एक जटिल काम था. परन्तु नरेंद्र मोदी (Narendra modi) जी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने एक सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है. यह आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त करेगा. कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था रिसेटिंग मोड में है, मुझे विश्वास है कि यह बजट भारत को इस अवसर का इस्तेमाल करके वैश्विक परिदर्श्य में मजबूती से उभरने में सहायक होगा और भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा.

  • 14:58 PM

    बजट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए देशवासियों को संदेश दिया.

  • 14:57 PM

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'हमें उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में जब बजट पेश होगा तो इसमें असाधरण कदम उठाने की झलक मिलेगी, लेकिन सरकार असाधारण स्थिति में बड़े साधारण और निजीकरण की राह पकड़ कर खुद को बचाना चाहती है.'

  • 14:53 PM

    UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'बजट में समाज के हर तबके के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है. इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो प्रयास हुआ है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करने के लिए जिस प्रकार की कार्ययोजना बनाई गई है वह अभिनंदनीय है. यह बहुत महत्वपूर्ण और व्यवहारिक बजट है.'

  • 14:51 PM

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि 'यह बजट आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने का बजट है. ये सभी सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, स्वास्थ्य सेक्टर में लगभग 137% की वृद्धि की गई. ये बजट 70,000 गांवों को मजबूत करेगा. 602 गांवों में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्लीनिक बनेंगे वो विशेष उपलब्धि है.'

  • 14:29 PM

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इस प्रकार का बजट पेश होगा क्योंकि इससे पहले भी एक तरह से पांच मिनी बजट पेश हुए हैं. ये बहुत ही शानदार बजट है इस​की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. रक्षा क्षेत्र के बजट में बढ़ोतरी हुई है.'

  • 14:28 PM

    बजट में लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव पर नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते भी जिंदगी गुजर जाएगी. कहने को तो बहुत कुछ है, लेकिन इसमें (बजट) से कितना निकलेगा ये पता चलेगा.'

  • 14:23 PM

    LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि 'वित्त मंत्री ने एक संतुलित बजट पेश किया है. कोरोना से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है उसके बावजूद बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है. इस महामारी के दौरान इससे संतुलित बजट नहीं हो सकता.'

  • 13:59 PM

    बजट पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है. 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है.' उन्होंने दावा किया कि देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने के अलावा बजट में कोई मुख्य ध्यान नहीं दिया गया.

  • 13:44 PM

    बजट पेश होने के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके लिखा है कि '2020-21 के बजट में 6 स्तंभों का प्रस्ताव:

    1. स्वास्थ्य और कल्याण
    2.  भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना
    3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
    4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना
    5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास
    6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन'

  • 13:21 PM

    डीजल पर 4 रु./लीटर कृषि सेस लगाया गया. पेट्रोल पर 2.50 रु./लीटर कृषि सेस लगाया गया.

  • 13:09 PM

    चमड़ा महंगा होगा.

  • 12:59 PM

    सोलर लालटेन सस्ता होगा.

  • 12:57 PM

    जूते महंगे होंगे.

  • 12:58 PM

    पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते

  • 12:57 PM

    बजट का बाजार ने गर्मजोशी से स्वागत किया. BSE में 12 सौ अंकों की उछाल, निफ्टी में भी 350 अंकों की बढ़त हुई.

  • 12:55 PM

    इनकम टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. बजट से नौकरीपेशा, मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं मिली.

  • 12:52 PM

    रत्न यानि जूलरी महंगे होंगे.

  • 12:51 PM

    ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा.

  • 12:50 PM

    पेंट सस्ता होगा

  • 12:48 PM

    मोबाइल पार्ट्स पर छूट घटी.

  • 12:48 PM

    नायलन के कपड़े सस्ते होंगे.

  • 12:47 PM

    सोना और चांदी सस्ता होगा.

  • 12:47 PM

    इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होंगे.

  • 12:46 PM

    लोहे और स्टील के सामान सस्ते होंगे

  • 12:46 PM

    मोबाइल और चार्जर महंगे होंगे

  • 12:45 PM

    स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. स्टार्टअप पर 31 मार्च 2022 तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.

  • 12:42 PM

    6.48 करोड़ लोगों ने पिछले साल ITR भरा. देश में कर देने वालों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ, देश में अब तक का सबसे बड़ा ITR कलेक्शन है.

  • 12:40 PM

    होम लोन पर सरकार की छूट 2022 तक जारी रहेगी.

  • 12:38 PM

    75 वर्ष से ज्यादा सीनियर सिटिजन को इनकम टैक्स में छूट दी गई है.

  • 12:36 PM

    2022 में सरकार 12 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी. FRBM एक्ट में संशोधन करेंगे.

  • 12:35 PM

    2021 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 9.5% रहेगा. 2022 में 6.8% वित्तीय घाटे का लक्ष्य है.

  • 12:35 PM

    भारत में दुनिया का सबसे कम कॉर्पोरेट टैक्स है, सीनियर सीटिजन को इनकम टैक्स में छूट दी गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़