लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने बनाया 10% नए वोटर जोड़ने का प्लान, जानें क्या है इलेक्शन स्ट्रैटजी

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने बड़ी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. प्लानिंग के तहत 10 प्रतिशत नए वोटर को जोड़ना है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए कई स्तर पर प्लानिंग की जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2023, 09:25 PM IST
  • बीजेपी की बैठक में प्लानिंग.
  • जानें क्या है बीजेपी की रणनीति.
लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने बनाया 10% नए वोटर जोड़ने का प्लान, जानें क्या है इलेक्शन स्ट्रैटजी

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में  बीजेपी के लिए 10 फीसदी वोट जोड़ने का प्लान किया तैयार किया गया है. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी अब नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने पर फोकस करेगी. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर सम्मेलन किए जाएंगे. देशभर में बीजेपी अभियान चलाएगी.

क्या है चुनावी रणनीति
इसके अलावा अन्य सभी मतदाताओं को जोड़ने के लिए विधानसभा स्तर पर सम्मेलन किए जाएंगे. पार्टी देशभर में महिला, गरीब ,युवा और किसान वर्ग को साधने पर फोकस करेगी. कई तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी की तैयार जाएगी. 

बड़े मार्जिन से जीत हासिल करने पर फोकस
इस समय सरकार क्या क्या काम कर रही है उसकी भी जानकारी दी गई. विपक्ष द्वारा जो राम मंदिर निर्माण को रोकने के लिए जो जो किया गया उसको भी जनता को जाकर बताना है. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- आगामी लोकसभा चुनाव में परिश्रम की प्रकाष्ठा करनी है. चुनाव बहुत बड़े मार्जिन से जीतना है. संगठन को और भी मजबूत बनाना.. बूथ लेवल तक पार्टी को और भी मजबूत करना है... मैंने भी स्वयं बूथ लेवल कार्यकर्ता के रूप में बहुत काम किया है.

देश को राममय बनाने की कोशिश करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर को लेकर पार्टी ने जो प्रयास किए है उनकी जानकारी दी गई है. बैठक में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर गांव गांव, घर घर तक जाने को कहा गया.1 जनवरी से बीजेपी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर अक्षत बांटने, मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करवाने, मंदिरों में दीप जलवाने जैसे कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- खालिस्तानियों ने अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, अब कर दी ये हरकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़