Maharashtra Politics: अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर संजय राउत बोले- महाराष्ट्र को मिलेगा नया मुख्यमंत्री

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल की धूल हवा में मंडराने के एक दिन बाद विपक्षी महा विकास अघाड़ी युद्ध के मूड में आ गई है. सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भविष्यवाणी की है कि राज्य को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलेगा. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना के सीएम एकनाथ शिंदे के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं, उनकी सहयोगी बीजेपी को भी इस बात का एहसास हो गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2023, 12:22 PM IST
  • एकनाथ शिंदे को बताया अस्थायी मेहमान
  • राज्य में सत्ता परिवर्तन होगाः संजय राउत
Maharashtra Politics: अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर संजय राउत बोले- महाराष्ट्र को मिलेगा नया मुख्यमंत्री

नई दिल्लीः Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल की धूल हवा में मंडराने के एक दिन बाद विपक्षी महा विकास अघाड़ी युद्ध के मूड में आ गई है. सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भविष्यवाणी की है कि राज्य को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलेगा. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना के सीएम एकनाथ शिंदे के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं, उनकी सहयोगी बीजेपी को भी इस बात का एहसास हो गया है.

एकनाथ शिंदे को बताया अस्थायी मेहमान
राउत ने कहा, 'वह एक 'अस्थायी मेहमान' ('कुछ दिनों का मेहमान') हैं. शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर का फैसला जल्द आना है. बीजेपी को एहसास हो गया है कि शिंदे की उपयोगिता खत्म हो गई है और एनसीपी में फूट पड़ गई है बाद में अपनी स्थिति को सुरक्षित रखना है.' सेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि अजित पवार रिकॉर्ड 5वीं बार डिप्टी सीएम बने हैं, 'लेकिन उनका लक्ष्य बड़ा है, सीएम का पद.'

राज्य में सत्ता परिवर्तन होगाः संजय राउत
राउत ने दोहराया, 'स्पीकर के फैसले के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा और अजीत पवार का सौदा शीर्ष पद के लिए है. राज्य को जल्द ही एक नया सीएम मिलेगा.' उन्होंने कहा कि मई में कर्नाटक में मिली हार से भाजपा बौखला गई है और हाल के सभी सर्वेक्षण यह संकेत दे रहे हैं कि जब भी यहां चुनाव होंगे तो महाराष्ट्र में उसकी और भी बुरी पराजय होगी.

'राज्य में अपनी स्थिति बचाने के लिए किया जा रहा'
उन्होंने घोषणा की, 'यह सब राज्य में अपनी स्थिति बचाने के लिए किया जा रहा है. पहले उन्होंने शिवसेना को तोड़ा और अब उन्होंने राकांपा को विभाजित कर दिया है, लेकिन राज्य के लोग यह सब देख रहे हैं और उन्हें नहीं बख्शेंगे.'

सरकार के कान खींचते हुए राउत ने अफसोस जताया कि रविवार (2 जुलाई) को शनिवार तड़के बुलढाणा बस त्रासदी के 25 (26 में से) पीड़ितों के शव, जो राज्य के विभिन्न हिस्सों से थे, का सामूहिक दाह संस्कार किया जा रहा है.

राउत ने कहा, 'जैसे ही उनकी चिताएं जलीं, मुंबई में राजभवन में जहां नए उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों ने शपथ ली, वहां खुशियां मनाई गईं, हाथ मिलाया गया और गले मिले... यह अनुचित था, उन्हें कम से कम अपने जश्न से पहले दाह संस्कार की आग बुझने का इंतजार करना चाहिए था.'

अयोग्यता पर उचित कदम उठाऊंगा: महाराष्ट्र विस अध्यक्ष
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार तथा पार्टी के आठ अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका पर उचित कदम उठाएंगे. राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को बताया था कि उनकी पार्टी ने अजित पवार तथा आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है. 

यह भी पढ़िएः यूपी एटीएस ने आतंकी संगठन के दो सदस्यों को पकड़ा, खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर हुआ एक्शन

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़