'पुनीत त्यागी ने मेरे साथ...', यूपी के सहारनपुर में BJP अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, अभिनेत्री ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप

Saharanpur BJP President Puneet Tyagi Case: 14 अक्टूबर को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मुंबई की रहने वाली अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि पुनीत त्यागी ने उनका यौन शोषण किया. त्यागी ने आरोपों से इनकार किया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Oct 17, 2024, 01:49 PM IST
  • पुनीत त्यागी ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा
  • यूपी के सहारनपुर के भाजपा अध्यक्ष का मामला
'पुनीत त्यागी ने मेरे साथ...', यूपी के सहारनपुर में BJP अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, अभिनेत्री ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भाजपा की नगर इकाई के अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. उनपर एक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि पुनीत त्यागी ने उनका यौन शोषण किया है. त्यागी ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि भाजपा की छवि खराब हो.

मुंबई की रहने वाली अभिनेत्री कहती हैं कि वह लगभग 250 गुजराती, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने 14 अक्टूबर को X, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि त्यागी ने लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया, जिससे उनकी मानसिक स्थिति खराब हुई.

अभिनेत्री ने क्या आरोप लगाया?
अभिनेत्री ने वीडियो में दावा किया, 'भाजपा नेता ने मेरे बेटे को गिफ्ट देकर उसके साथ दोस्ती बना ली और फिर मुझे गुलदस्ते और अन्य उपहार भेजने शुरू कर दिए. मैं अपने पति से संबंध खत्म करने के बाद मुंबई में अपने बेटे के साथ रह रही थी. मेरे बेटे के साथ भाजपा नेता की घनिष्ठता और मेरे साथ अच्छे व्यवहार ने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि मुझे अपने जीवन में सहारा मिल गया है. कुछ महीनों तक हमारे बीच इंटिमेट संबंध रहे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को दूर कर लिया.'

उन्होंने आगे आरोप लगाया, 'मैंने यूपी के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेताओं से शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.'

पुनीत त्यागी ने क्या कहा?
त्यागी ने उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं. त्यागी ने अपने पत्र में कहा, 'फिर भी मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि इस तरह के बयानों से हमारी पार्टी की छवि खराब हो... सच्चाई जल्द ही सबके सामने आ जाएगी और मैं अपने पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं.'

सहारनपुर में भाजपा नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवान ने कहा कि अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. एसएसपी सजवान ने कहा, 'हमें इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है. अगर कोई शिकायत होती तो हम इसकी उचित जांच करते.'

अभिनेत्री की वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- आगरा में पति ने और पत्नी ने दिल्ली में त्यागे प्राण, भारतीय सेना में थे दोनों, सुसाइड नोट में कही ये बेहद इमोशनल बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़