NEET-UG paper leak scam: मास्टरमाइंड राकेश रंजन को CBI ने किया गिरफ्तार, पेपक लीक किया, सॉल्वर भी दिए

NEET-UG paper leak scam mastermind: NEET-UG का पेपर लीक करवाने के अलावा परीक्षा के लिए सॉल्वर का भी इंतजाम किया था. रॉकी ने पटना और रांची के कई MBBS छात्रों को सॉल्वर के तौर पर रखा था.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jul 11, 2024, 07:49 PM IST
  • मामले के सरगना को सीबीआई की 10 दिन की हिरासत में सौंपा
  • पटना, रांची के एमबीबीएस छात्रों को सॉल्वर के तौर पर रखा गया
NEET-UG paper leak scam: मास्टरमाइंड राकेश रंजन को CBI ने किया गिरफ्तार, पेपक लीक किया, सॉल्वर भी दिए

NEET-UG paper leak scam mastermind: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को बिहार नीट-यूजी मामले के सरगना को पटना से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने पटना और कोलकाता में उससे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए. इस बीच, एक स्थानीय अदालत ने पूछताछ के लिए मुख्य आरोपी को सीबीआई को 10 दिन की हिरासत में दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राकेश रंजन उर्फ ​​रॉकी झारखंड के रांची में होटल चलाता था. रॉकी ने ही NEET-UG का प्रश्नपत्र लीक करवाया और फिर उसे चिंटू नामक व्यक्ति को भेजा, जिसने आगे चलकर छात्रों को उत्तर सहित प्रश्नपत्र वितरित और प्रिंट किया. रॉकी, NEET पेपर लीक मामले में एक अन्य आरोपी संजीव मुखिया का भतीजा है. रॉकी ने प्रश्नपत्र लीक होने के बाद NEET-UG परीक्षा के लिए सॉल्वर की व्यवस्था भी की थी. रॉकी ने पटना और रांची के कई MBBS छात्रों को सॉल्वर के तौर पर रखा था.

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी जांच एजेंसी द्वारा मामले के सिलसिले में पटना से एक अभ्यर्थी समेत दो और लोगों को गिरफ्तार करने के दो दिन बाद हुई है.

नीट-यूजी अभ्यर्थी सन्नी जो नालंदा का रहने वाला है और दूसरे अभ्यर्थी रंजीत कुमार के पिता जो गया के रहने वाले हैं, उन दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार से अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी
अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने बिहार नीट-यूजी पेपर लीक मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और गुजरात के लातूर और गोधरा में हेराफेरी के सिलसिले में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि देहरादून से एक व्यक्ति को सामान्य साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर छात्रों द्वारा देशव्यापी आक्रोश के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है. इस जांच के तहत, सीबीआई ने अब तक मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं.

बिहार की एक प्राथमिकी में पेपर लीक शामिल है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र की अन्य प्राथमिकी परीक्षा के दौरान नकल और धोखाधड़ी के मामलों से संबंधित हैं.

रॉकी बिहार में नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया नौवां व्यक्ति है. गुजरात और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी कई गिरफ्तारियां की गई हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़