हाथरस केस में नया मोड़, आरोपी और पीड़िता परिवार के बीच होती थी बातचीत

हाथरस मामले में अभी की बड़ी खबर ये है कि कॉल डिटेल्स के जरिए बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपी और पीड़िता परिवार के बीच बातचीत होती थी. ज़ी मीडिया के पास बातचीत का कॉल डिटेल्स मौजूद है. वहीं हाथरस केस में अब तक 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, देशद्रोह समेत 20 धाराओं में FIR दर्ज़ की गई..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 6, 2020, 10:44 AM IST
  • हाथरस फंडिंग में अब ED करेगी जांच
  • आरोपी-पीड़िता परिवार के बीच होती थी बातचीत
  • कॉल डिटेल्स के जरिए ज़ी मीडिया का बड़ा खुलासा
  • दंगों की वेबसाइट बनाने वालों की तलाश जारी
हाथरस केस में नया मोड़, आरोपी और पीड़िता परिवार के बीच होती थी बातचीत

लखनऊ: हाथरस केस में पीड़ित के भाई और आरोपी के नंबर पर आपस में बात होती थी. 6 महीने में करीब 5 घंटे की बातचीत रिकॉर्ड सामने आया है. ZEE मीडिया के पास सबूत है, लेकिन भाई ने इससे इनकार दिया है.

कॉल डिटेल्स के जरिए बड़ा खुलासा

हाथरस केस में आरोपी-पीड़िता परिवार के बीच बातचीत होती थी. ज़ी मीडिया के पास बातचीत का कॉल डिटेल्स मौजूद है. जातीय हिंसा की साजिश में PFI के 4 लोग गिरफ़्तार हुए हैं. अब तक 15 लोग गिरफ्तार, 20 धाराओं में FIR दर्ज़ की गई. पीड़िता से जुड़ी अफवाह फैलाने के सबूत मिले. रेप, गैंगरेप, जीभ काटने जैसी अफवाह फैलाई गई. मीडिया के एक हिस्से ने जानबूझकर अफवाह फैलाई.

हाथरस फंडिंग में अब ED की जांच

वहीं हाथरस केस से जुड़े PFI के 4 संदिग्ध गिरफ़्तार किए गए हैं. भड़काऊ वेबसाइट से जुड़े होने के सुराग मिले. ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) दंगे की साजिश के मामले में विदेशी फंडिंग की जांच करेगी.

हाथरस से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट आपको दे देते हैं. हाथरस केस में अब तक 15 लोग गिरफ्तार कि जा चुके हैं. देशद्रोह समेत 20 धाराओं में FIR दर्ज़ की गई है. अब दंगों की वेबसाइट बनाने वालों की तलाश जारी है.

CM योगी आदित्यनाथ का खुलासा

हाथरस में जातीय हिंसा फैलाने की साज़िश की गई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुलासा किया है. एजेंसियों की जांच में जातीय हिंसा फैलाने की साज़िश का पता चला है. केन्द्र और राज्य सरकार की छवि ख़राब करने की कोशिश थी. हाथरस में हिंसा फैलाने के लिए वेबसाइट बनाई गई. ऐसे में ज़ी हिन्दुस्तान डंके की चोट पर ये 5 सवाल पूछता है.

सवाल नंबर 1). हाथरस केस में कौन सच्चा-कौन झूठा?

सवाल नंबर 2). पीड़िता पर झूठी खबर दिखाकर चाहिए TRP?

सवाल नंबर 3). हाथरस केस पर क्या हंगामा 'फिक्स' था?

सवाल नंबर 4). पीड़िता के इंसाफ के नाम पर 'जातीय हिंसा' की साजिश?

सवाल नंबर 5). नेताओं की नौटंकी और 'पीपली लाइव' में न्याय छिपा?

इसे भी पढ़ें: दलितों के हितैषी बनकर हिंसा की प्लानिंग

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

इसे भी पढ़ें: हाथरस में कौन छिड़क रहा है 'दंगा'जल?

ट्रेंडिंग न्यूज़