Delhi: राजधानी में सोमवार से लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए कैसी रहेगी सख्ती

इसी बीच दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 290 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 120 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 26, 2021, 07:51 PM IST
  • जानिए किन किन चीजों पर रहेगी सख्ती
  • दिल्ली सरकार ने लिया ये फैसला
Delhi: राजधानी में सोमवार से लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए कैसी रहेगी सख्ती

नई दिल्लीः देश और राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब राजधानी दिल्ली में सोमवार से रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दें कि ओमिक्रॉन के मद्देनजर कई राज्यों की सरकारों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है.

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 290 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को यहां साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली.

 विभाग के मुताबिक, इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 1103 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 583 गृह पृथक-वास में हैं. वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़