निर्मला सीतारण बोलीं- निवेशक न घबराएं, 2024 में सत्ता में लौट रहे हैं नरेंद्र मोदी

'इंडिया ग्लोबल फोरम' की तरफ से आयोजित एक ऑनलाइन चर्चा में शामिल होते हुए सीतारमण ने कहा-निवेशकों को अप्रैल-मई 2024 में होने वाले आम चुनावों के नतीजों को लेकर थोड़ा भी घबराने की जरूरत नहीं है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 27, 2023, 11:38 PM IST
  • वित्त मंत्री ने किया है दावा.
  • 2024 में फिर पीएम बनेंगे मोदी.
निर्मला सीतारण बोलीं- निवेशक न घबराएं, 2024 में सत्ता में लौट रहे हैं नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे बहुमत से 2024 में चुनाव जीतेंगे. साथ ही उन्होंने वैश्विक निवेशकों से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि की रफ्तार तेज करने के लिए व्यवस्थागत सुधार लागू करने को प्रतिबद्ध है.

क्या बोलीं सीतारमण
'इंडिया ग्लोबल फोरम' की तरफ से आयोजित एक ऑनलाइन चर्चा में शामिल होते हुए सीतारमण ने कहा-निवेशकों को अप्रैल-मई 2024 में होने वाले आम चुनावों के नतीजों को लेकर थोड़ा भी घबराने की जरूरत नहीं है.निवेशकों का उम्मीद भरा इंतजार करना सामान्य है और मैं इसे समझ सकती हूं. लेकिन मेरे साथ कई लोगों की भारतीय अर्थव्यवस्था पर नजर है, राजनीतिक माहौल पर नजर है, जमीनी स्तर की वास्तविकताओं को देख रहे हैं. आज स्थिति यही है कि प्रधानमंत्री मोदी वापस आ रहे हैं और अच्छे बहुमत के साथ आ रहे हैं.

बोलीं- सरकार की कई पहल से बदला कारोबारी माहौल
सीतारमण ने कहा कि सरकार ने कई पहल की हैं जिससे हर भारतीय के जीवन में बदलाव आया है और कारोबारी माहौल में सुधार हुआ है. सरकार ने एक के लिए नहीं बल्कि सबके लिए काम किया है. सरकार हर महीने आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के जरिये इस साल दिसंबर तक देश के युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है.

वित्त मंत्री ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप संपर्क गलियारा (आईएमईसी) पर इजरायल और फलस्तीन में चल रहे संघर्ष के असर के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह एक दीर्घकालिक परियोजना है और यह किसी एक प्रमुख घटना पर निर्भर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- भारत आ रहे जहाज को कब्जाने वाले हूती चढ़े अमेरिका के हत्थे, जानें कैसे हुई गिरफ्तारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़