पूर्व राष्ट्रपति की हालत में कोई सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेंटर पर हैंः आर्मी अस्पताल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में मंगलवार को भी कोई सुधार नहीं देखा गया और वे अब भी गहरे कोमा में हैं. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी है. हॉस्पिटल ने बताया है कि उन्हें अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही रखा गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2020, 04:34 PM IST
    • पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में मंगलवार को भी कोई सुधार नहीं देखा गया
    • डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण है, जिसका इलाज चल रहा है.
पूर्व राष्ट्रपति की हालत में कोई सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेंटर पर हैंः आर्मी अस्पताल

नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है. वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली कैंट स्थित आर्मी अस्पताल की ओर से बताया गया कि मंगलवार को भी पूर्व राष्ट्रपति की स्थिति गहरे कोमा की ही बनी हुई है. मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

आर्मी अस्पताल ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में मंगलवार को भी कोई सुधार नहीं देखा गया और वे अब भी गहरे कोमा में हैं. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी है. हॉस्पिटल ने बताया है कि उन्हें अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही रखा गया है. उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति को दिखाने वाले सभी आंकड़े स्थिर बने हुए हैं. 

पूर्व राष्ट्रपति को श्वास संबंधी संक्रमण भी हुआ
84 साल के पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण है, जिसका इलाज चल रहा है. मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के (Blood clots in the brain) जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 (Covid-19) से भी संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया था. 

नहीं रहे वाराणसी के डोमराजा, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

उत्तरप्रदेश: योगी सरकार ने धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर 30 सितंबर तक लगाई रोक

 

ट्रेंडिंग न्यूज़