बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अपने करीबियों को भेजिए इन Messages से शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आप अपने शुभचितकों को कुछ खास Messges से शुभकामनाएं दे सकते हैं और बुद्ध के ज्ञान से सभी को रूबरू करा सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2021, 08:37 AM IST
  • जानिए क्यों मनाई जाती है बुद्ध पूर्णिमा
  • इन संदेशों को अपने WhatsApp Status पर लगाएं
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अपने करीबियों को भेजिए इन Messages से शुभकामनाएं

नई दिल्ली: देश भर में आज 26 मई के दिन बुद्ध जयंती मनाई जाएगी. बुद्ध के जन्म दिवस को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. कई ग्रंथों में यह मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है.

कहा जाता है कि इसी दिन भगवान् बुद्ध को बोधिवृक्ष के नीचे ताप करने से बोध की प्राप्ति हुई थी. इसी तिथि को भगवन बुद्ध का देहांत हुआ था. 

आज का दिन बहुत शुभ माना जाता है. आप बुद्ध के संदेशों को Messages के रूप में अपने करीबियों को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं. 

शुभ बुद्ध पूर्णिमा 2021

सच का साथ देते रहो,

अच्छा सोचो, अच्छा कहो,

प्रेम की धारा बनके बहो,

आपके लिए बुद्ध जयंती शुभ हो.

बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं

बुद्ध के ध्यान में मगन है,

सबके दिल में शांति का वास है,

तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,

सबके लिए इतनी खास है. 

यह भी पढ़िए: तूफान व कोरोना संकट के बीच उपछाया चंद्रग्रहण, जानिए समय-सूतक काल और प्रभाव

बुद्ध पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं

न हो द्वेष, न हो क्लेष,

न हो मन में कोई भी शक,

भगवान बुद्ध दें आपको,

सुख, समृद्धि और शांति,

आरंभ से अंत तक.

आपको बुद्ध पूर्णिमा की बधाई

सुख और दुख जीवन के रंग हैं,

सब सही है अगर श्रद्धा संग है,

भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग है,

हैप्पी बुद्ध जयंती 2021 कहने का ये नया ढंग है.

Happy Buddh Poornima

खुशी उस रोशनी के समान है,

जिसे आप जितना दूसरों को दोगे,

वो उतना ही और बढ़ेगी.

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

मनुष्य को किसी भी युद्ध में जीत हासिल करने से पहले खुद पर विजय हासिल करनी चाहिए, जब तक मनुष्य ऐसा नहीं करता तब तक सारी जीत व्यर्थ ही मानी जाएंगी.

Happy Buddh Poornima 2021

ध्यान में है वास्तविक सुख,

ज्ञान में है असीम शांति,

सदा रहे प्रभु का ध्यान,

यही कहती है बुद्ध की पाती.

यह भी पढ़िए: चंद्रग्रहण: मीन-तुला राशि वालों के बिगड़ सकते हैं काम, जानिए क्या है अन्य राशियों का हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़