मुंबई पहुंचे परमबीर सिंह, बोले मुझे न्यायपालिका में पूरा विश्वास

परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन पर राज्य में कथित 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया गया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 25, 2021, 12:40 PM IST
  • कहा गया था कि परमबीर सिंह विदेश भाग गए हैं
  • वकील ने अदालत को बताया था कि वे देश में ही हैं
मुंबई पहुंचे परमबीर सिंह, बोले मुझे न्यायपालिका में पूरा विश्वास

मुंबई: काफी दिनों से लापता चल रहे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह आज गुरुवार को मुंबई पहुंच गए. उन्होंने कहा है कि न्यायपालिका में उन्हें पूरा विश्वास है. 

परमबीर सिंह बृहस्पतिवार को यहां पहुंचने के बाद अपराध शाखा के समक्ष पेश हुए. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है और उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश भी दिया था. एक अधिकारी ने बताया कि सिंह चंडीगढ़ से यहां पहुंचे हैं. ‘‘ वह आदेश के अनुरूप जांच का हिस्सा बनने के लिए यहां पहुंचे हैं और जांच में सहयोग करेंगे.’ सिंह ने यहां पहुंचते ही पत्रकारों से कहा था, ‘‘ मैं अदालत के निर्देश के अनुरूप जांच का हिस्सा बनूंगा.’’ 

आपको बता दें कि परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन पर राज्य में कथित 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया गया था. इसके बाद अनिल देशमुख को कुर्सी छोड़नी पड़ी और फिर महाराष्ट्र सरकार ने भी परमबीर सिंह के खिलाफ जांच शुरू की. इसके बाद परमबीर भी फरार हो गए. कहा गया कि परमबीर सिंह विदेश भाग गए हैं. लेकिन पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में उनके वकील ने कहा कि भागने की बात अफवाह है. 

ये भी पढ़ें- UP Airports: जेवर समेत यूपी के इन 8 जिलों में बन रहे नए एयरपोर्ट

वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि परमबीर सिंह देश में ही हैं. बस वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वे सीबीआई के समक्ष 48 घंटे के भीतर पेश होने के लिए तैयार हैं.  इस पर अदालत ने परमबीर की फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. अदालत ने परमबीर से कहा कि वे जांच में सहयोग करें. 

साथ ही कोर्ट ने इस बात पर आश्चर्य भी व्यक्त किया था कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को मुंबई लौटने में भी डर लगता है.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूजः देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुईं महिलाएं, प्रजनन दर भी घटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़