नोएडाः कोरोना का कहर भारत में भी दहशत फैला रहा है. जानकारी के अनुसार भारत में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है. दिल्ली से सटे नोएडा में प्राइवेट फर्म में काम करने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है. नोएडा के सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 76 हो गई है. लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही पब्लिक प्लेस पर भी सतर्कता रखी जा रही है.
फ्रांस और चीन से वापस आया था शख्स
शुक्रवार को नोएडा के सीएमओ ने इस बाबत जानकारी दी कि नोएडा की एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले शख्स में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं. ये व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है. पॉजिटिव केस सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर इस कंपनी के तकरीबन 700 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. दिल्ली के रहने वाले पीड़ित का इलाज राजधानी में जारी है.
पर्यटन को भी हुआ कोरोना, राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए बंद
उत्तर प्रदेश में अबतक 12 केस
इसी नए मामले के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस 12 हो गए हैं, इनमें 11 भारतीय और 1 विदेशी नागरिक हैं. इससे पहले नोएडा के एक स्कूल में कोरोना वायरस के कुछ केस की खबरें सामने आई थीं, हालांकि ये सभी केस नेगेटिव पाए गए थे. जिसके बाद प्रशासन ने किसी तरह की अफवाह में न आने की बात कही थी. नोएडा के ही साथ दिल्ली में भी कोरोना वायरस के 6 केस सामने आए हैं.
Ministry of Health and Family Welfare, Government of India: Total number of confirmed COVID-19 cases across India (including foreign nationals) is 75. pic.twitter.com/Evk0B8cYXR
— ANI (@ANI) March 13, 2020
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान किया है.
दुनिया भर में तालाबंदी की स्थिति बना रहा कोरोना, खेलों के कई आयोजन रद्द
सीएम योगी आदित्य नाथ ने बुलाई बैठक
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना वायरस को लेकर बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और तैयारियों पर फोकस रखेंगे. इस बैठक में उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद करने को लेकर भी फैसला हो सकता है. भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 76 केस सामने आए हैं. अबतक देश में कोरोना वायरस की वजह से एक मौत हो गई है, जो कि कर्नाटक में हुई है. दिल्ली और हरियाणा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है.
दिल्ली सरकार ने बंद किए संस्थान
दिल्ली सरकार ने कोरोना को गुरुवार को महामारी घोषित किया है. इसके साथ ही सरकार ने स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं. दिल्ली सरकार हर उस आयोजन पर अभी रोक लगा रही है जो कि बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए उत्तरदायी हो सकते हैं. इसके साथ राष्ट्रपति भवन म्यूजियम और मुगल गार्डन को पहले ही बंद किया जा चुका है. हरियाणा ने भी कोरोना को महामारी घोषित किया है.