PM In Gujarat: पीएम मोदी ने देश की पहली सी-प्लेन सेवा का किया उद्घाटन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने सी प्लेन का उद्घाटन करने के बाद इसकी सवारी भी की. उन्होंने इसके साथ ही सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को वर्चुअली संबोधित किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 31, 2020, 02:36 PM IST
    • सी प्लेन फ्लाइट से साबरमती पहुंचे पीएम
    • 2017 में चर्चा में आया था सी प्लेन
PM In Gujarat: पीएम मोदी ने देश की पहली सी-प्लेन सेवा का किया उद्घाटन

अहमदाबाद: राष्ट्रीय एकता दिवस और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने पहली सी प्लेन सेवा का शुभारंभ किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने सी प्लेन का उद्घाटन करने के बाद इसकी सवारी भी की. उन्होंने इसके साथ ही सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को वर्चुअली संबोधित किया.

सी प्लेन फ्लाइट से साबरमती पहुंचे पीएम

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी केवड़िया से पहली सीप्लेन फ्लाइट से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे और सी-प्लेन से उन्होंने अपनी यात्रा पूरी की. आपको बता दें कि ये सी- फ्लाइट अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया, नर्मदा डिस्ट्रिक में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ती है. 

इस प्रकार के विमान छोटे जल निकायों व छोटी हवाईपट्टी से उड़ान भरने व लैडिंग में सक्षम होते हैं. सी-प्लेन की उड़ानें स्पाइसजेट संचालित कर रही है. इसके तहत सी-प्लेन रोजाना दो उड़ान भरेगा. 

क्लिक करें- कमलनाथ पर चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई से तिलमिलाई कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में अर्जी

2017 में चर्चा में आया था सी प्लेन

इससे पहले पीएम मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज का उद्घाटन किया. इसके बाद में उन्होंने इस क्रूज पर सफर किया. प्रधानमंत्री ने इस क्रूज से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक यात्रा की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सी प्लेन की यात्रा करते नजर आए थे. तब प्रधानमंत्री ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी प्लेन का सफर किया था.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़