PM Modi ने एक बार फिर किसानों को दिया बड़ा संदेश, 100वीं किसान रेल का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (Narendra Modi) ने देश को 100वीं किसान रेल की सौगात दी. PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर नए कृषि कानूनों पर अन्नदाताओं को संदेश दिया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2020, 08:40 PM IST
  • अन्नदाताओं को PM मोदी का 'कृषि मंत्र'
  • कृषि कानूनों से होने वाले फायदे को गिनाया
  • पीएम मोदी ने दी 100वीं किसान रेल की सौगात
PM Modi ने एक बार फिर किसानों को दिया बड़ा संदेश, 100वीं किसान रेल का तोहफा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है. उन्होंने देश की 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाएगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन के जरिए नए कृषि कानूनों से मिलने वाले लाभ के बारे में एक बार फिर बताया. आपको पीएम के संबोधन की बड़ी बातों से रूबरू करवाते हैं.

PM Modi के संबोधन की 9 बड़ी बातें

1). किसानों को किसान रेल से कनेक्ट किया जा रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बताया कि 'देश के हर क्षेत्र की खेती को, किसानों को किसान रेल (Kisan Rail) से कनेक्ट किया जा रहा है. कोरोना की चुनौती के बीच भी बीते 4 महीनों में किसान रेल का ये नेटवर्क आज 100 के आंकड़े पर पहुंच चुका है. किसान रेल सेवा, देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में भी एक बहुत बड़ा कदम है. इससे खेती से जुड़ी अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. इससे देश की कोल्ड सप्लाई चेन की ताकत भी बढ़ेगी.'

2). छोटे और सीमांत किसानों को बहुत बड़ी शक्ति मिली

उन्होंने कहा कि 'किसान रेल से देश के 80 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को बहुत बड़ी शक्ति मिली है. इसमें किसानों के लिए कोई न्यूनतम मात्रा तय नहीं है, कोई किसान 50-100 किलो का पार्सल भी भेज सकता है. हमारी सरकार भण्डारण की आधुनिक व्यवस्थाओं पर, सप्लाई चैन के आधुनिकीकरण पर करोड़ों का निवेश तो कर ही रही है. साथ ही किसान रेल जैसी नई पहल भी की जा रही है.'

इसे भी पढ़ें- देश में दौड़ी पहली ड्राइवरलेस मेट्रो, PM Modi के संबोधन की बड़ी बातें

3). पूर्वोत्तर के किसानों को कृषि उड़ान का लाभ

PM Modi ने कहा कि 'छोटे किसानों को कम खर्च में बड़े बाजार देने के लिए हमारी नीयत भी साफ ही और नीति भी स्पष्ट है. हमने बजट में ही इसकी महत्वपूर्ण घोषणा कर दी थी- पहली किसान रेल और दूसरी कृषि उड़ान. पूर्वोत्तर के किसानों को कृषि उड़ान का लाभ मिलना शुरू हो गया है. ऐसी ही पुख्ता तैयारियों के बाद ऐतिहासिक कृषि सुधारों की तरफ हम बढ़े हैं.'

4). किसान रेल में सरकार 50% छूट भी दे रही

पीएम ने बताया कि 'किसान रेल चलता फिरता कोल्ड स्टोरेज भी है. यानि इसमें फल हो, सब्ज़ी हो, दूध हो, मछली हो, यानि जो भी जल्दी खराब होने वाली चीजें हैं, वो पूरी सुरक्षा के साथ एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रही हैं. जहां तक भाड़े की बात है, इस रूट पर रेल का माल भाड़ा, ट्रक के मुकाबले 1,700 रुपये कम है. किसान रेल में सरकार 50 प्रतिशत छूट भी दे रही है. इसका भी किसानों को लाभ मिल रहा है.'

इसे भी पढ़ें- हैवान या किसान? मोबाइल टॉवर को निशाना बना रहे उपद्रवी, 1400 टॉवरों को पहुंचाया नुकसान

5). छोटे किसानों का उत्पाद देशभर के बाजार

उन्होंने कहा कि 'किसान रेल जैसी सुविधाएं मिलने से कैश क्रॉप, ज्यादा दाम वाली, ज्यादा पोषक फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन बढ़ेगा. छोटा किसान पहले इन सबसे इसलिए नहीं जुड़ पाता था, क्योंकि उसको कोल्ड स्टोरेज और बड़े मार्केट मिलने में दिक्कत होती थी. आज पश्चिम बंगाल के किसान भी इस सुविधा से जुड़ा है. वहां आलू, कटहल, बैंगन, गोभी जैसी सब्जियां खूब होती हैं. साथ ही अनानास, लीची, अनार, केला भी वहां के किसान उगाते हैं. मछली की भी कमी नहीं है. समस्या इनको देशभर के बाजार तक पहुंचाने की रही है.'

6). पश्चिम बंगाल के किसानों को बड़ा विकल्प

PM ने बताया कि 'किसान रेल से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के किसानों को बड़ा विकल्प मिला है. ये विकल्प किसान के साथ ही स्थानीय छोटे-छोटे व्यापारी को भी मिला है. वो किसान से ज्यादा दाम में ज्यादा माल खरीदकर किसान रेल के ज़रिए दूसरे राज्यों में बेच सकते हैं.'

7). नई टेक्नॉलॉजी का भारतीय कृषि में समावेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कृषि से जुड़े एक्सपर्ट्स और दुनिया भर के अनुभवों और नई टेक्नॉलॉजी का भारतीय कृषि में समावेश किया जा रहा है. स्टोरेज से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर खेती उत्पादों में वैल्यू एडिशन से जुड़े प्रोसेसिंग उद्योग, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता हैं.'

इसे भी पढ़ें- West Bengal में Mamata दीदी का ‘बाहरी’ कार्ड क्या होगा कामयाब? जानिये यहां

8). पहले किराये भाड़े में बहुत खर्च हो जाता था

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'दूर के बाजार तक अपनी फसल को पहुंचाने में ही उसका किराये भाड़े में बहुत खर्च हो जाता था. इसी समस्या को देखते हुए 3 साल पहले हमारी सरकार ने टमाटर, प्याज और आलू के ट्रांसपोर्टेशन पर 50% सब्सिडी दी थी.'

9). पीएम कृषि संपदा योजना से होने वाला लाभ

पीएम मोदी ने कहा कि 'पीएम कृषि संपदा योजना के तहत मेगा फूड पार्क्स, कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर, ऐसे करीब साढ़े 6 हजार प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं. आत्मनिर्भर अभियान पैकेज के तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए 10 हज़ार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.'

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़