नई दिल्लीः PM Narendra Modi 10 दिसंबर को नए संसद भवन की नींव रखने वाले हैं. इस मौके पर पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है.
अक्टूबर 2022 तक बनकर हो सकता है तैयार
जानकारी के मुताबिक, स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 10 दिसंबर को पीएम भूमि पूजन करेंगे, जिसके बाद नए संसद भवन की आधारशिला रखी जाएगी. इसके बाद 11 दिसंबर से नए संसद भवन का निर्माम कार्य शुरू हो जाएगा. नया भवन कई मायनों में खास होगा. इसके तकरबीन 20 माह में बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है. पूजन के बाद अगले दिन से ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
This will be built in an area of 64,500 sq.m at an expense of Rs 971 crores. Tata Projects Ltd has been given the contract for the project. The design has been prepared by HCP Design, Planning and Management Pvt Ltd: Lok Sabha Speaker Om Birla https://t.co/IAPTh0D1VF pic.twitter.com/SGJkLjvG77
— ANI (@ANI) December 5, 2020
भूकंप रोधी होगा भवन
संसद भवन की नई डिजाइन त्रिकोणीय परिसर में होग. इसकी लाइटिंग और रंगत ऐसी की जाएगी कि आकाश में तीन रंगों की किरणें छाई हुई लगेंगी. नए संसद भवन के निर्माण का कार्य 2022 के अक्टूबर तक पूरा होने का अनुमान है. इसका निर्माण करीब 60 हजार स्क्वायर मीटर में किया जाएगा.
नई बिल्डिंग में संयुक्त शासन चलने पर भी 1124 सांसदों की बैठने की व्यवस्था होगी. स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि नई बिल्डिंग में भूकंप रोधी होगी. इसके निर्माण में 2000 लोग प्रत्यक्ष रूप से और 9000 लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होंगे.
888 सीट के बैठने की होगी क्षमता
स्पीकर के मुताबिक नई बिल्डिंग में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 सीट के बैठने की क्षमता होगी जबकि ऊपरी सदन राज्यसभा में बैठने की क्षमता 326 सीटों की होगी. इसमें सभी सांसदों के लिए अलग से कार्यालय होंगे और यह लेटेस्ट डिजिटल तकनीक से लैस होगा, जिसे पेपरलेस ऑफिस की दिशा में एक कदम कहा जा सकता है.
भवन के बारे में खास बातें
नए संसद भवन का 971 करोड़ रुपये की लागत से 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को परियोजना का ठेका दिया गया है. डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है.
यह भी पढ़िए Nitin Gadkari ने दी सौगात, 15 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...