दिल्ली: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बिना नाम लिए कहा कि पूर्व पीएम को भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत माता की जय के नारे को हिंसा और दहशत से जोड़ा था जिसकी पूरे देश ने आलोचना की थी. भाजपा संसदीय दल की बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेता और सांसद मौजूद हैं.
Parliamentary Affairs Minister, Pralhad Joshi: Prime Minister Modi at the BJP Parliamentary Party meeting today said that we are here for the national interest. PM Modi also said that the nation is supreme, and that development is our mantra. pic.twitter.com/xjJhUBgYTJ
— ANI (@ANI) March 3, 2020
दल हित से देश हित ऊपर: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम देश हित में काम कर रहे हैं. देशहित और दल हित में लड़ाई जारी है. मोदी ने यह भी कहा कि विकास जरूरी है और विकास के लिए शांति सद्भाव और एकता जरूरी है.पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि मुझे पता है कि देश की सवा सौ करोड़ लोगों का भार आपके ऊपर है. लेकिन अपने व्यस्त समय में से कुछ समय समाज सेवा के लिए भी निकालें. शांति के बिना देश का विकास नहीं हों सकता है.
मनमोहन सिंह ने जताई थी 'भारत माता की जय' से आपत्ति
दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू के कार्यों और भाषणों पर आधारित एक किताब के विमोचन के मौके पर मनमोहन सिंह लोगों को संबोधित कर रहे थे. मनमोहन सिंह ने कहा कि नेहरू की वजह से ही भारत को एक जीवित लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है और हमारी गिनती शक्तिशाली देशों में होती है. उन्होंने भारत माता की जय के नारे को आतंक और उग्रवाद से जोड़ दिया.
भाजपा पर तंज करने के लिये किया था भारत माता का अपमान
पुरुषोत्तम अग्रवाल और राधा कृष्णा की किताब 'हू इज भारत माता' की लॉन्चिंग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन ने बीजेपी पर तंज मारते हुए कहा, 'देश के एक तबके के पास दुर्भाग्यवश न तो इतिहास पढ़ने का धैर्य है या फिर वे अपने पूर्वाग्रह के अनुसार चलते हैं. नेहरू की छवि गलत रूप से दिखाने की कोशिश करते हैं. मनमोहन ने नेहरू का जिक्र करते हुए कहा 'भारत माता कौन है?, किसकी जीत आप चाहते हैं?'
ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने फिर दिखाई जहालत, तारेक फतह से पूछ बैठे मूर्खतापूर्ण सवाल