PM Modi in Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मेट्रो की सवारी, डीयू के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

PM Modi in Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्‍वविद्यालय के शताब्‍दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को मेट्रो की सवारी की. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली मेट्रो से दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के लिए जाते समय. युवाओं को अपने सह-यात्री के रूप में पाकर खुश हूं.’ प्रधानमंत्री ने अपनी इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 30, 2023, 12:13 PM IST
  • पीएम ने यात्रियों से किया संवाद
  • नॉर्थ कैंपस में बनेंगे नए भवन
PM Modi in Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मेट्रो की सवारी, डीयू के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

नई दिल्लीः PM Modi in Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्‍वविद्यालय के शताब्‍दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को मेट्रो की सवारी की. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली मेट्रो से दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के लिए जाते समय. युवाओं को अपने सह-यात्री के रूप में पाकर खुश हूं.’ प्रधानमंत्री ने अपनी इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं. 

 

प्रधानमंत्री ने यात्रियों से किया संवाद
अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक का सफर तय किया. इस दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से संवाद करते देखा गया. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय कंप्‍यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय भवन और अकादमिक ब्‍लॉक की आधारशिला रखेंगे. ये भवन विश्‍वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनाए जाएंगे.

पीएम ने तीन भवनों की आधारशिला रखी 
पीएम ने शुक्रवार को दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के शताब्‍दी समारोह समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस दौरान दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय कंप्‍यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय भवन और अकादमिक ब्‍लॉक की आधारशिला रखी. ये भवन विश्‍वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनाए जाएंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय के अब तक के सफर पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना एक मई 1922 को हुई थी. पिछले 100 वर्षों में विश्‍वविद्यालय का काफी विस्‍तार हुआ है और अब इसमें 90 कॉलेज और 86 विभाग हैं. अब तब छह लाख से अधिक विद्यार्थी दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से डिग्री प्राप्‍त कर चुके हैं.

यह भी पढ़िएः मणिपुर में हिंसा के बीच राहुल गांधी का दौरा जारी, कंगपोकपी जिले में हुईं तीन मौतें

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़