नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात को लेकर अभी चर्चा चल ही रही थी कि गुरुवार को किशोर ने दिनकर की एक कविता की दो पंक्तियां लिखकर कई संकेत दे दिए
उनके ट्वीट से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिलहाल प्रशांत किशोर का जदयू के पास जाना आसान नहीं है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा बनाए जाने की अटकलें जोरों पर हैं और बिहार के सीएम लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. इस बीच जब प्रशांत किशोर से उनकी मुलाकात हुई तो कयासबाजी और तेज हो गई.
प्रशांत किशोर ट्वीट की दिनकर की पंक्तियां
तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा,⁰आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?
…दिनकर
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) September 15, 2022
प्रशांत किशोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार को दिनकर की कविता की दो पंक्ति लिखी-
'तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा,
आने वाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?
नीतीश से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने दिया संकेत
प्रशांत किशोर के ट्वीट को नीतीश कुमार के साथ पुनर्मिलन की अटकलों के खंडन के रूप में देखा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि किशोर को 2018 में जद (यू) में शामिल किया गया था और हफ्तों के भीतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया था. हालांकि बाद में नीतीश के साथ उनका मनमुटाव हो गया और वे अलग हो गए.
फिलहाल, प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं और वे बिहार के मुख्यमंत्री पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इस बीच, मंगलवार की रात प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद दोनों के बाद पुनर्मिलन की चर्चा शुरू हो गई.
मेरी और प्रशांत की पुरानी पहचान- नीतीश
इस मुलाकात के बाद बुधवार को जब नीतीश कुमार से संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य बैठक थी. इसमें बहुत कुछ नहीं था. उन्हें पवन वर्मा द्वारा लाया गया था जो कुछ दिन पहले भी मुझसे मिले थे. उन्होंने रणनीतिकार के प्रति किसी भी तरह की कड़वाहट से इनकार किया था. उन्होंने कहा पुरानी पहचान है, किसी से मिलने में क्या दिक्कत है.
ये भी पढ़ें- Robin Uthappa Retirement: सपना छोड़ा फिर बदला धर्म और देश को बना दिया विश्व विजेता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.