नई दिल्ली: 4 फरवरी 1922 को चौरी-चौरा (Chauri-Chaura) में हुई घटना ने देश की आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी थी. चौरी चौरा घटना को 100 साल हो गये हैं. इस अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह (Chauri Chaura Centenary Celebrations) की शुरुआत की. चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई अहम बताों का उल्लेख किया.
हर देशवासी के दिल में थी आग-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि चौरी चौरा में जो हुआ वो सिर्फ एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी, इससे एक बड़ा संदेश अंग्रेजी हुकूमत को दिया गया. चौरी चौरा में जो हुआ उसका संदेश बहुत बड़ा और व्यापक था. पीएम मोदी ने कहा इससे पहले इस घटना को एक मामूली आगजनी के सन्दर्भ में देखा गया लेकिन आगजनी क्यों हुई ये भी महत्वपूर्ण है. आग थाने में नहीं लगी थी, जन जन के हृदय में लगी थी.
Incident of Chauri Chaura was not limited to a police station being set on fire. Message of the incident was huge. Due to various reasons, it was treated as minor incident, but we should see it in context. The fire was not just in the station but in the hearts of people: PM Modi https://t.co/TQ3Q5fXVmF pic.twitter.com/L91PcHE8je
— ANI (@ANI) February 4, 2021
पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट
पीएम मोदी ने इस खास मौके पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया. यह समारोह साल भर चलेगा. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थे. सरकार ने चौरी चौरा कांड के शहीदों के स्मारक स्थल और संग्रहालय का पुनरूद्धार किया है. वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
ये भी पढ़ें- चौरी-चौरा शताब्दी समारोह: चौरी-चौरा कांड के बाद क्या हुआ?
इतिहास में नहीं मिला खास महत्व
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्य है चौरी चौरा शहीदों की जितनी चर्चा होनी थी, नहीं हो पाई. इन शहीदों को इतिहास के पन्नों में जरूर जगह नहीं दी गई हो लेकिन यहां के शहीदों का खून यहां की मिट्टी में जरूर मिला हुआ है. वो सब मां भारती की वीर संतान थे. आजादी की ऐसी शायद ही कोई घटना होगी जिसमें 19 स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी पर लटकाया गया हो.
आत्मनिर्भर भारत जन जन का संकल्प
Farmers have been behind the progress of the country. They also played important role in #ChauriChaura struggle. In the last six years, steps have been taken to make farmers self-reliant. As a result of this, agriculture sector has grown even during the pandemic: PM Modi pic.twitter.com/6kmOt2n6AG
— ANI (@ANI) February 4, 2021
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने देश को स्वावलंबी बनाने के लिये आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की तरक्की में हमारा किसान भी रहा है किसान आत्मनिर्भर बने, इसके लिए पिछले 6 सालों में अनेक प्रोग्राम किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमारा देश मजबूती से आगे बढ़ा और किसानों ने रिकार्ड पैदा करके दिखाया गया है. मंडी किसानों के फायदा का बाजार बने, इसके लिए 1 हजार और मंडियों को इनाम से जोड़ा जाएगा. ये सारे फैसले हमारे किसान को आत्मनिर्भर बनाएंगे. कृषि को और मजबूत बनाएंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.