ठंडी हवाओं के बीच प्रियंका वाड्रा पहुंचीं इंडिया गेट, प्रदर्शनकारियों से भी की मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली की सर्दी में इंडिया गेट की हवा शायद रास आने लगी है. एक हफ्ते में दूसरी बार वह इंडिया गेट पहुंचीं. उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 20, 2019, 09:52 PM IST
    • फिर इंडिया गेट पहुंची प्रियंका गांधी
    • प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात
    • केन्द्र पर लगाए आरोप
ठंडी हवाओं के बीच प्रियंका वाड्रा पहुंचीं इंडिया गेट, प्रदर्शनकारियों से भी की मुलाकात

नई दिल्ली: CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा करने इंडिया गेट पहुंचीं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के प्रति अपना समर्थन जताया. लेकिन अपील की कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए. 

थोड़ी ही देर पहले सोनिया गांधी ने भी की है अपील
खास बात ये है कि प्रियंका अपनी मां सोनिया के उस लाइव वीडियो के कुछ ही देर बाद इंडिया गेट पहुंचीं, जिसमें कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष  ने लाइव वीडियो के द्वारा सत्तारूढ़ बीजेपी पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया था. 

सोनिया गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र में लोगों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार है, लेकिन सरकार उनकी घोर उपेक्षा कर रही है और क्रूरता पूर्वक दबा रही है. सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की बात सुने और उनकी चिंताओं को दूर करे.

सोनिया गांधी के आह्वान की पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं. 

उधर बेटी प्रियंका ने दी गरीबों की दुहाई
इंडिया गेट पर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने पहुंचीं प्रियंका वाड्रा का कहना था कि CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी गरीबों के खिलाफ है.  इसका सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब तबके पर होगा. 

उन्होंने देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन की आग में घी डालने की कोशिश करते हुए कहा कि अगर किसी को जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज निकालने पड़े.  अगर उनकी दादी को जन्म प्रमाणपत्र निकालने पड़े तो वहां कहां से निकालेंगी. 

प्रावधान बने नहीं लेकिन आरोप लगाना शुरु

हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस तरह के किसी भी प्रावधान की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन गांधी परिवार हमेशा से CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून के क्रियान्वयन के तरीकों पर सवाल उठा रहा है. 

प्रियंका ने कहा, 'हम देशभर में प्रदर्शन देख रहे हैं.  यह कानून गरीब के खिलाफ है.  नोटबंदी की तरह अब हमें लाइन में लगना पड़ेगा.  हम प्रदर्शनकारियों के साथ हैं. 

वैसे अच्छी बात ये है कि प्रियंका वाड्रा ने प्रदर्शन शांतिपूर्ण रखने की अपील की. 

विपक्ष ने देशभर में मचा रखा है हंगामा
देशभर में CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई जगह हिंसक रुप से बड़े प्रदर्शन हो रहे हैं.  यह प्रदर्शन कई जगह उग्र रूप धारण करता जा रहा है. कई स्थानों पर प्रदशर्नकारियों और पुलिसकर्मियों में झड़प होने की खबरें आ रही हैं.

शुक्रवार को यूपी और दिल्ली में कुछ जगहों पर पथराव हुए और वाहनों आग लगा दी गई.  एहतियातन मेट्रो स्टेशनों और सड़क मार्ग पर प्रतिबंध लगाने पड़ रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़