पंजाबः चन्नी सरकार के मंत्री ने सिद्धू को बताया सनकी, बोले- वह भाड़े के व्यक्ति

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुराने कांग्रेसियों की वफादारी पर सवाल उठाया था. इसके बाद पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री ने सिद्धू पर पलटवार किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 20, 2021, 10:54 AM IST
  • कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत ने सिद्धू पर बोला हमला
  • पंजाब कांग्रेस में थमने का नाम नहीं ले रही अंतर्कलह
पंजाबः चन्नी सरकार के मंत्री ने सिद्धू को बताया सनकी, बोले- वह भाड़े के व्यक्ति

नई दिल्लीः पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर पलटवार किया है. उन्होंने सिद्धू को सनकी व्यवहार वाला बताया और कहा कि उन्हें नहीं लगता वह चुनाव तक तक कांग्रेस में रह पाएंगे. इससे पहले ही वह मैदान छोड़कर भाग जाएंगे.

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने पुराने कांग्रेसियों की वफादारी पर सवाल उठाया था. सिद्धू ने कहा था कि अब उनके (राणा गुरजीत) लिए सड़क का अंत है. 

सीएम बनने की मंशा लेकर कांग्रेस में आए हैं सिद्धू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा गुरजीत ने कहा कि जितनी जल्दी सिद्धू कांग्रेस छोड़ेंगे. कांग्रेस के लिए बेहतर होगा.' उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि सिद्धू मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कांग्रेस में आए हैं, जबकि वह जन्म से कांग्रेसी हैं.  

सिद्धू को भाड़े का व्यक्ति बताया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा ने कहा कि सिद्धू सिर्फ भाड़े के व्यक्ति थे. विडंबना है कि हमें ये उपदेश ऐसा व्यक्ति दे रहा है, जिसने पार्टी में अभी 5 साल भी नहीं बिताए हैं. सिद्धू मानों अपने असली राजनीतिक आकाओं के छिपे एजेंडे पर काम कर रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सिद्धू सिर्फ एक 'राजनीतिक भाड़े के व्यक्ति' हैं, जिनकी न तो कोई विचारधारा है और न कोई सिद्धांत. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा ने कहा कि सिद्धू के व्यवहार को देखते हुए किसी को भी यकीन नहीं है कि वह कांग्रेस में रहेंगे या विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ देंगे.

'सीएम की लोकप्रियता से आपको ईर्ष्या'
उन्होंने आगे कहा कि आप खुले तौर पर हमारे मुख्यमंत्री की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि आप जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को लेकर ईर्ष्या और असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. पार्टी अध्यक्ष के तौर पर आपकी जिम्मेदारी पार्टी को एकजुट करने की है, लेकिन आप पार्टी की कमिटियों में दरार पैदा कर रहे हैं.

यह भी पढ़िएः Uttarakhand Election: उत्तराखंड की रैली में क्यों 'अमेरिकी राष्ट्रपति को मडुवे की रोटी खिलाने' लगे हरीश रावत?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़