Mukhtar Ansari: पंजाब के जेल मंत्री ने लखनऊ में मुख्तार के परिवार से की गुपचुप मुलाकात!

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) और पंजाब सरकार (Punjab Government) के बीच तनातनी चल रही है. पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लखनऊ में मुख्तार के परिवार से मुलाकात की, ऐसा दावा किया जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2021, 03:56 PM IST
  • लखनऊ आए पंजाब के जेल मंत्री पर छिड़ा विवाद
  • मुख्तार अंसारी के परिवार से की गुपचुप मुलाकात!
Mukhtar Ansari: पंजाब के जेल मंत्री ने लखनऊ में मुख्तार के परिवार से की गुपचुप मुलाकात!

नई दिल्ली: पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग मुख्तार अंसारी के नाम से डर जाते थे, लेकिन इन दिनों मुख्तार अंसारी खुद डर के मारे उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहता है. माफिया डॉन मुख्तार को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश शिफ्ट करने को लेकर पंजाब और उत्तर प्रदेश की सरकारें आमने सामने हैं. तो इस बीच पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का उत्तर प्रदेश आना नए विवाद की वजह बन गई है.

मुख्तार के परिवार से मुलाकात 

पंजाब के जेल मंत्री का अचानक लखनऊ आना चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने लखनऊ में मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की, ऐसा दावा किया जा रहा है. दोनों राज्य सरकारों की लड़ाई मुख्तार अंसारी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के चौखट पर पहुंच गई, दोनों सरकारों का पक्ष रखने के लिए नामचीन वकील मैदान में हैं.

यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश शिफ्ट करना की मांग की है, लेकिन पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी को सौंपने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में लगातार ये आरोप लग रहा है कि पंजाब सरकार (कांग्रेस) मुख्तार अंसारी को बचाने में जुटी हुई है.

मुख्तार गैंग के मेंबर पहुंचे एयरपोर्ट

पिछले दो वर्षों से मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर ये आरोप लग रहा है कि वो मुख्तार को जानबूझकर बचा रही है. पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा बीते गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ आए थे, जिन्हें रिसीव करने के लिए एक टीम एयरपोर्ट पर पहुंची थी.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिस टीम ने रंधावा को रिसीव किया था वो मुख्तार अंसारी के आदमी थे. सुखजिंदर सिंह रंधावा को उन्होंने एयरपोर्ट पर स्वागत भी किया. जिस गाड़ी में रंधावा सवार हुए वो गाड़ियां भी मुख्तार अंसारी से कनेक्टेड थी. गाड़ी चलाने वाले शख्स का नाम अब्बास है, आरोप है कि वो मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य है.

ताज होटल में परिवार से की मुलाकात

दावा ये भी किया जा रहा है कि जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह लखनऊ के ताज होटल में पहुंचे थे. वो मर्सिडीज से उतरे तो उनका स्वागत मुख्तार अंसारी के लोगों ने किया. होटल में ही उनकी मुलाकात मुख्तार अंसारी के परिवार से हुई. इस मुलाकात के बाद वो निकल गए.

अपराध की दुनिया को राजनीति के पर्दे से ढंकने वालों में मुख्तार अंसारी का नाम शामिल है. वो 1996 से लगातार विधायक चुना जाता रहा है, गुनाह की गलियों से मुख्तार अंसारी ने राजनीति के गलियारे तक का सफर तय किया है. 

वैसे तो मुख्तार अंसारी यूपी के मऊ जिले से बीएसपी विधायक है, लेकिन उसकी पहली और सबसे बड़ी पहचान नेता की नहीं बल्कि माफिया डॉन के रूप में होती है. मुख्तार अंसारी इन दिनों पंजाब के रोपड़ जिले की जेल में बंद है. जिस पूर्वांचल में कभी मुख़्तार के नाम का खौफ था, वो मुख्तार इन दिनों खौफ में है और पंजाब से उत्तर प्रदेश वापस लौटने में उसे डर लग रहा है यानी जो डॉन दूसरों को डराता था वो यूपी में कदम रखने से डर रहा है.

इसे भी पढ़ें- Ajit Singh Murder Case: बुलेट प्रूफ कार से चलता था अजीत सिंह, फिर भी हत्या.. जानिए कैसे?

दरअसल, 2017 में जब यूपी में योगी सरकार आई तो इसके बाद से मुख्तार यूपी की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट होने लगा. 2018 में यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार को दिल का दौरा भी पड़ा था. 2019 में पंजाब पुलिस मुख्तार को रंगदारी के एक मामले में अपने साथ पंजाब ले गई और तब से एक साल बीत गया मुख्तार अंसारी यूपी आने से बच रहा है.

इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh: CM Yogi को जान से मारने की धमकी, Police ने शुरू की धरपकड़

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिजनेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़