भारत चीन सैनिक झड़प पर रक्षामंत्री की प्रतिक्रिया, 'देश याद रखेगा जवानों का बलिदान'

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने देश के बहादुर सैनिकों के त्याग और वीरता को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 17, 2020, 01:29 PM IST
    • भारत चीन सैनिक झड़प पर रक्षामंत्री की पहली प्रतिक्रिया
    • देश हमेशा याद रखेगा बलिदान- राजनाथ सिंह
    • भारतीय सैनिकों ने चीन को सिखाया करारा सबक
भारत चीन सैनिक झड़प पर रक्षामंत्री की प्रतिक्रिया, 'देश याद रखेगा जवानों का बलिदान'

नई दिल्ली: भारत के पराकर्मी सैनिकों की अद्वितीय वीरता को पूरा देश सलाम कर रहा है. भारत के महान वीर योद्धाओं ने चीन को उसकी औकात बता दी है. चीन ने भारत के सैनिकों पर रात के अंधेरे में धोखे से हमला किया जिसका पलटवार करते हुए भारतीय रणबांकुरों ने चीन को भारी नुकसान पहुंचाया.

चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर है लेकिन हमेशा की तरह झूठ बोलने वाला चीन एक बार फिर से झूठ का सहारा लेकर दुनिया में अपनी इज्जत बचाने का प्रयास कर रहा है. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों के पराक्रम को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है.

देश हमेशा याद रखेगा बलिदान- राजनाथ सिंह

वीरगति को प्राप्त करने वाले सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि गलवान घाटी में सेना के जवानों ने अपना फर्ज निभाते वक्त जान दे दी. देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा.  उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में सैनिकों को खोना दर्दनाक है. हमारे सैनिकों ने अपना फर्ज निभाते हुए देश के लिए जान दे दी. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. गौरतलब है कि मंगलवार को सेना के जवानों की शहादत के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ये पहला बड़ा बयान है. शहीद जवानों की खबर के बाद से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं.

भारतीय सैनिकों ने चीन को सिखाया करारा सबक

आपको बता दें कि भारत ने चीन को बहुत नुकसान पहुंचाया है. चीन के 43 सैनिकों के मरने की खबर है और ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. सेना की ओर से जानकारी मिली है कि भारत के करीब 20 सैनिक रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हो गए हैं और चीन को भी करीब-करीब इससे दोगुना नुकसान हुआ है. भारत के जो सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं उनमें एक कर्नल रैंक का अधिकारी भी शामिल है. कायर चीन ने पहले धोखे से भारत के शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाकर हमला किया था.

ये भी पढ़ें- भारत माता की रक्षा में कर्नल संतोष की वीरगति, मां ने कही दिल को छू लेने वाली बात

भारत में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर

आपको बता दें कि जब से हिंसक झड़प की खबर आई है तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के उच्च अधिकारियों और मंत्रियों के साथ मंथन कर रहे हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों समेत अन्य सेना के अफसरों से बात की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की बैठक में भी राजनाथ ने हिस्सा लिया था. बुधवार सुबह रक्षा मंत्रालय में राजनाथ सिंह और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच विस्तृत बैठक हुई.

ट्रेंडिंग न्यूज़