नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राज्यसभा के बाद लोकसभा में चीन के साथ ताजा हालात की जानकारी साझा की. उन्होंने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार के रहते कोई भी भारत की एकता और अखंडता पर हमला नहीं कर सकता. भारतीय सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन को करारा जवाब दिया है. कोई भी भारत की एक इंच जमीन नहीं ले सकता.
दोनों देशों के बीच राजनीतिक संचार जारी- राजनाथ
The agreement that we have been able to reach with the Chinese side for disengagement in Pangong lake area envisages that both sides will cease their forward deployments in a phased, coordinated and verified manner: Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha pic.twitter.com/FHBySvSiJC
— ANI (@ANI) February 11, 2021
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले साल सिंतबर के बाद से भारत और चीन ने सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से एक दूसरे के साथ संचार बनाए रखा है. हमारा उद्देश्य एलएसी के साथ-साथ शांति और शांति बहाल करने के लिए असहमति और यथास्थिति बनाए रखना था.
उन्होंने कहा कि मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इन वार्ताओं में हमने कुछ भी स्वीकार नहीं किया है. सदन को यह भी जानना चाहिए कि पूर्वी लद्दाख में LAC के साथ कुछ अन्य बिंदुओं पर तैनाती और गश्त के संबंध में अभी भी कुछ बकाया मुद्दे हैं.
पैंगोंग क्षेत्र में सेना को मिली सफलता
लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि पैंगोंग झील क्षेत्र में विस्थापन के लिए हम चीनी पक्ष के साथ जो समझौता करने में सफल रहे हैं, वह इस बात की परिकल्पना करता है कि दोनों पक्ष चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से अपनी आगे की तैनाती को समाप्त कर देंगे.
ये भी पढ़ें- चीन मुद्दे पर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, नकवी बोले 'पप्पू की मंद बुद्धि'
उन्होंने बताया कि चीनी पक्ष उत्तरी बैंक क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति फिंगर 8 के पूर्व तक रखेगा. भारतीय सेना धन सिंह थापा पोस्ट में फिंगर के पास अपने स्थायी आधार पर आधारित होगी. दक्षिण बैंक क्षेत्र में दोनों पक्षों द्वारा इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.
दोनों देशों के सैनिकों को पीछे हटना जरूरी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार यह साफ कर देना चाहती है कि हम एक इंच भी जमीन किसी को नहीं देंगे. सीमा पर उपजे तनाव का असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ता है इसलिए दोनों देशों के सैनिकों का पीछे हटना बेहद जरूरी है. LAC पर चीन की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई थी और देश की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने बलिदान दिया था जो व्यर्थ नहीं जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.