मायावती पर रणदीप हुड्डा की टिप्पणी से बसपा नाराज, गिरफ्तार करने की मांग

बसपा प्रमुख मायावती के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अभिनेता रणदीप हुड्डा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2021, 07:36 PM IST
  • 9 साल पुराने वीडियो से मचा बवाल
  • हुड्डा पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप
मायावती पर रणदीप हुड्डा की टिप्पणी से बसपा नाराज, गिरफ्तार करने की मांग

नई दिल्ली: अभिनेता रणदीप हुड्डा के एक बयान पर बहुजन समाज पार्टी आक्रामक ही गयी है. बसपा के नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर कथित रूप से टिप्पणी करते सुने जा रहे हैं.

बसपा नेताओं ने गिरफ्तारी की मांग

बहुजन समाज पार्टी के विधान मंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अभिनेता रणदीप हुड्डा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है. 

सिंह ने शनिवार को जिले के खनवर गांव स्थित अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती को देश के करोड़ों लोग देवी की तरह मानते हैं.

उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बसपा प्रमुख के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है.

हुड्डा पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

बहुजन समाज पार्टी ने अभिनेता पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. मायावती दलित समाज की सबसे बड़ी नेता मानी जाती हैं और उनके खिलाफ टिप्पणी पर पहले भी कई बार बवाल हो चुका है.

बसपा ने मांग की है कि भाजपा सरकार हुड्डा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे व उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे. उमाशंकर सिंह ने इसके साथ ही कहा है कि सरकार यदि ऐसा नहीं कर सकती तो वह हुड्डा को जनता को सौंप दे, जनता न्याय कर देगी.

ये भी पढ़ें-  सपा नेता आजम खां की तबीयत अचानक हुई खराब, फिर ICU में शिफ्ट

गौरतलब है कि अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा बसपा प्रमुख मायावती को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के एंबेसडर पद से उन्हें हटा दिया है.

9 साल पुराने वीडियो से मचा बवाल

अभिनेता की सोशल मीडिया पर नौ वर्ष पुराने एक वीडियो के लिए आलोचना की जा रही है, जिसमें वह मायावती के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं. 

एक मीडिया घराने द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह 43 सेकेंड का वीडियो है, जिसे ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया. इस वीडियो में हुड्डा ने एक चुटकुला सुनाया जिसे जातिवादी बताया जा रहा है और वह दर्शकों के साथ हंसते भी नजर आ रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़