नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. उन्हें फिर ICU में शिफ्ट करना पड़ा है.
आजम खां सीतापुर जेल में बंद थे और उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
9 मई से अस्पताल में भर्ती हैं आजम खां
पूर्ववर्ती सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे 72 वर्षीय आजम खां को बीती नौ मई के लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते दिनों उनको आइसीयू से भी बाहर प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था. आजम खां उत्तरप्रदेश के रामपुर से लोकसभा के सांसद हैं और उन्हें परिवार समेत सीतापुर जेल में बंद किया गया था.
ICU में शिफ्ट किये गए आजम खां
गुरुवार को फेफड़ों में संक्रमण बढऩे के कारण उनको फिर आइसीयू में शिफ्ट किया गया था. शनिवार सुबह हालत गंभीर होने पर आजम खां को फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर लाया गया है.
ये भी पढ़ें- Sagar Murder Case: मुश्किल में सुशील कुमार, 4 दिन के लिये बढ़ी पुलिस रिमांड
आजम खां की हालत गंभीर
पिछले चार दिन से उनको दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां लगातार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. आजम खां के शरीर में कैविटी के कारण चेस्ट इनफेक्शन से किडनी पर भी असर हुआ है. वह आइसीयू की क्रिटिकल केयर यूनिट में हैं. फिलहाल उनका इलाज तीन से पांच लीटर के ऑक्सीजन प्रेशर पर चल रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.