रोहतकः भूकंप का सिलसिला जारी है. कोरोना संक्रमण और बाढ़-बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा के बीच लगातार भूकंप का आना अपने आप में डर की एक वजह बना हुआ है. मई-जून में दिल्ली-एनसीआर भूकंप से खूब कांपा है. लेकिन इसके बाद भूकंप का रुख पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर हो गया. एक बार फिर भूकंप के झटके एनसीआर में लौट कर आए हैं. इस बार रोहतक में झटके लगे हैं.
भूकंप का केंद्र 14 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक में बीती देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 दर्ज की गई. रोहतक में भूकंप के झटके बुधवार रात 1.50 में आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है. सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक में 14 किलोमीटर दक्षिण पूर्व की ओर 5 किमी की गहराई में था.
Earthquake of Magnitude:2.9, Occurred on 06-08-2020, 01:50:55 IST, Lat: 28.81 & Long: 76.72, Depth: 5 Km ,Location: 14km SE of Rohtak, Haryana, India for more information https://t.co/h692MIAqcD pic.twitter.com/lfB5sNQnQ3
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) August 5, 2020
हिमालयी प्लेटों में लगातार हो रहा है परिवर्तन
भूकंप में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हाल के महीने में दिल्ली आसपास के कई इलाकों में भूकंप के झटके आए हैं. देश के और भी कई हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन क्षति की कोई घटना सामने नहीं आई.
भूवैज्ञानिकों के अनुसार हिमालयी प्लेटों में हलचल के कारण लगातार भूकंप आ रहे हैं. प्लेट निरंतर गति कर रही है, इसके कारण हल्की तीव्रता के कंपन उत्पन्न हो रहे हैं. यह छोटे भूकंप किसी बड़ी आपदा की ओर भी इशारा कर रहे हैं.
पाकिस्तान में चल रही एक रैली में धमाका, 30 लोग घायल
UAE- बेरूत ब्लास्ट के बाद अब अरब में भीषण आग, सब्जियों का मार्केट हो गया खाक